साहिबगंज: जिला का चर्चित हत्याकांड ट्रैक्टर शोरूम मालिक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. साहिबगंज मंडल कारा से एक आरोपी मुक्तेश प्रताप को रिमांड पर लिया है. ऐसा माना जा रहा है कि जमीन की खरीद और बिक्री में पार्टनर ने हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर भीड़ ने किया हमला, SDPO और उनके चालक घायल
संलपुर के ट्रैक्टर शोरूम मालिक प्रवीण यादव की हत्या 19 लाख रुपए बकाया राशि नहीं देने पर की गई थी. यह दावा पुलिस ने मामले के आरोपी मुक्तेश प्रताप उर्फ मनीष से ओपी में पुलिस ने रिमांड पर पूछताछ के बाद की. पुलिस ने बताया कि 2 वर्ष पहले मुक्तेश प्रताप से प्रवीण यादव ने जमीन की खरीद और बिक्री के कारोबार में 19 लाख रुपया लिया था. जिसके बाद कारोबार में 2 साल तक किसी प्रकार का मुनाफा नहीं मिलने के बाद मुक्तेश पैसों के लिए लगातार तगादा कर रहा था.
पुलिस ने बताया कि इस बात पर कथित विवाद में गुस्से में आकर मुक्तेश ने अपने दोस्तों के साथ उसके घर में घुस कर उसकी हत्या कर दी. साथ ही पुलिस एक और साथी को रिमांड पर लेगी.