साहिबगंज: जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मुन्ना की हत्या मामले (Munna murder case in sahibganj) में पुलिस ने 8 आरोपियों में एक आरोपी की गिरफ्तारी कर लिया है. घटना में संलिप्त अन्य सात आरोपियों को पकड़ने में साहिबगंज पुलिस को अब तक सफलता हासिल नहीं हुई है. मामले को लेकर मंगलवार को मुफस्सिल थाना पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पूरी जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें: लड़की की हत्या में शादीशुदा प्रेमी गिरफ्तार, धोखेबाजी सामने आने पर चल रही थी अनबन
मामले को लेकर एसपी ने बताया कि साहिबगंज मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बीते दिन युवक गायब मामले में पुलिस ने गमछा और पैर का कंकाल बरामद किया. 17 सितंबर को लालबथानी, कुलदीप टोला निवासी मोहम्मद समीर ने मुफस्सिल थाना प्रभारी को आवेदन देकर बताया था कि उनका मंझला पुत्र अब्दुल कयूम उर्फ मुन्ना बीते 11 सितंबर से लापता है. घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने 8 नामजदों के खिलाफ मुफस्सिल थाना में कांड दर्ज कराया है.
गिरफ्तार आरोपी बिहार के भागलपुर के बाखरपुर गांव का रहने वाला है. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया है. आरोपी ने बयान में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य सहयोगियों का नाम भी बताया है. जिनकी गिरफतारी का प्रयास जारी है. मौके पर डीएसपी यज्ञनारायण तिवारी, थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश आदि पुलिस बल शामिल थे.