साहिबगंजः जिला में कोरोना का कहर जारी है. रविवार को जिला में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए है. जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 89 हो गई. वहीं रविवार को जिला से 27 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः कोरोना के मिले 258 नये मरीज, पांच संक्रमितों की मौत
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राम निवास यादव ने जानकारी दी है कि साहिबगंज जिला में रविवार को 26 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मरीजों में बरहेट से 2, बोरियो से 2, राजमहल से 7 और सदर प्रखंड से 15 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं. इस प्रकार जिला में फिलहाल कोविड-19 के 89 सक्रिय मामले हैं और 4509 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके है. अभी तक कुल 4640 मामले सामने आ चुके है. वहीं जिले में अब तक कुल 42 मरीजों का कोरोना से निधन हुआ है.