साहिबगंजः कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार जिले में धीमी हुई है. नए मरीज मिलने की संख्या में कमी आई है. यही कारण है कि मंगलवार को जिले में सिर्फ 9 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़ेंःसाहिबगंज के इन पंचायतों में 26 मई को लगेंगे कोरोना के टीके, जानें कौन हैं नजदीकी टीकाकरण केंद्र
उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि बरहेट से एक, बरहरवा से एक, बोरियो से दो, सदर प्रखंड साहिबगंज से पांच व्यक्ति कोरोना टेस्ट के दौरान पॉजिटिव मिले हैं. इन संक्रमितों को आइसोलेशन सेंटर में भर्ती करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमण के 113 एक्टिव केस हैं. वहीं 34 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर लौटे हैं.