साहिबगंज: राजमहल थाना क्षेत्र के वर्मन काॅलोनी के रहने वाले नवविवाहित दंपति ने सोमवार की देर रात आत्महत्या (Newly married couple committed suicide ) कर ली है. मंगलवार की सुबह परिजन आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद दोनों परिवारों में शोक की लहर है.
यह भी पढ़ेंः वट सावित्री की पूजा के लिए बहू ने सास से मांगा पैसा, खर्च नहीं मिलने पर महिला ने खाया जहर
वर्मन काॅलोनी के रहने वाले युवक ने मधुसूदन काॅलोनी के रहने वाली युवती से 23 जून को राजमहल स्थित शिव मंदिर में प्रेम विवाह किया. शादी के दौरान युवक-युवती के परिजनों के अलावे समाज के लोग मौजूद थे. बताया जाता है कि दोनों के परिजन प्रारंभ में शादी के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन दोनों एक ही समाज से थे तो समाज के दवाब में दोनों पक्षों ने शादी को स्वीकार कर लिए थे. शादी के बाद युवक के परिवारवालों ने विधि-विधान से नवविवाहिता बहु को मायके से विदा करा घर लाए. 11 अगस्त को युवक के बड़े भाई की शादी हुई.
युवक के परिवारवालों को घटना की सूचना मिली तो युवक-युवती को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टर गुफरान आलम ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर स्थिति को देखते हुए युवती को साहिबगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन युवती ने रास्ते में दम तोड़ दी. सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. युवती के पिता ने कहा कि दोनों प्रेम विवाह किया था. अब दोनों के बीच क्या बात हुई है, यह जांच का विषय है. लेकिन बेटी ने कभी कोई शिकायत नहीं की.