ETV Bharat / state

शांतिपूर्ण तरीके से साहिबगंज के लोगों ने मनाया नया साल - हेप्पी न्यू ईयर 2020

साहिबगंज के लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से नव वर्ष उत्सव मनाया. जिला के गंगा विहार पार्क स्थित पहाड़ के तलहटी में जिला भर से आए हुए लोगों ने पिकनिक स्थल पर स्वयं भोजन बनाया और परिवार संग खाना पीना खाया.

New year celebration in sahibganj
पिकनिक
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 10:39 PM IST

साहिबगंज: बुधवार को जिलेवासियों ने शांतिपूर्ण तरीके से नव वर्ष उत्सव मनाया. जिला के गंगा विहार पार्क स्थित पहाड़ के तलहटी में जिला भर से आए हुए लोगों ने पिकनिक स्थल पर स्वयं भोजन बनाया और परिवार संग खाना पीना खाया. इस दौरान डीजे की धुन पर नवयुवक झूमते हुए नजर आए.

देखिए पूरी खबर

हर साल लोग यहां आकर पिकनिक मानते हैं. सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी पहाड़ की तलहटी जिलेवासियों के लिए सुरक्षित रहती है. परिवार संग लोग आते हैं और सुरक्षित जोन में पिकनिक बनाकर खुशी-खुशी अपने घर चले जाते हैं. इस दौरान जिला प्रशासन भी काफी मुस्तैद रहती हैं. शाम होते ही पिकनिक स्थल से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया जाता है ताकि किसी प्रकार का अनहोनी घटना न घटे.

ये भी पढ़ें: रांची में रफ्तार का कहर, शराब के नशे में कार चालक ने 8 को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत

गंगा विहार पार्क पहाड़ की तलहटी के बगल में स्थित है. पिकनिक मना कर लोग बच्चों के साथ पार्क में चले जाते हैं. झूले पर बच्चे आनंद लेते हैं. बुधवार को आसमान में बादल काफी छाया हुआ था. ऐसा लग रहा था कि बारिश होगी, लेकिन शाम तक बारिश नहीं हुई.

साहिबगंज: बुधवार को जिलेवासियों ने शांतिपूर्ण तरीके से नव वर्ष उत्सव मनाया. जिला के गंगा विहार पार्क स्थित पहाड़ के तलहटी में जिला भर से आए हुए लोगों ने पिकनिक स्थल पर स्वयं भोजन बनाया और परिवार संग खाना पीना खाया. इस दौरान डीजे की धुन पर नवयुवक झूमते हुए नजर आए.

देखिए पूरी खबर

हर साल लोग यहां आकर पिकनिक मानते हैं. सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी पहाड़ की तलहटी जिलेवासियों के लिए सुरक्षित रहती है. परिवार संग लोग आते हैं और सुरक्षित जोन में पिकनिक बनाकर खुशी-खुशी अपने घर चले जाते हैं. इस दौरान जिला प्रशासन भी काफी मुस्तैद रहती हैं. शाम होते ही पिकनिक स्थल से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया जाता है ताकि किसी प्रकार का अनहोनी घटना न घटे.

ये भी पढ़ें: रांची में रफ्तार का कहर, शराब के नशे में कार चालक ने 8 को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत

गंगा विहार पार्क पहाड़ की तलहटी के बगल में स्थित है. पिकनिक मना कर लोग बच्चों के साथ पार्क में चले जाते हैं. झूले पर बच्चे आनंद लेते हैं. बुधवार को आसमान में बादल काफी छाया हुआ था. ऐसा लग रहा था कि बारिश होगी, लेकिन शाम तक बारिश नहीं हुई.

Intro:शांति पूर्ण तरीके से जिलेवशियो ने मनाया नया साल,पहाड़ की तलहटी और पिकनिक स्पॉट पर बच्चे संग अभिभावक ने खूब मजा लिया। शाम होते से पिकनिक स्पॉट से लोगो को निकाल गया।



Body:शांति पूर्ण तरीके से जिलेवशियो ने मनाया नया साल,पहाड़ की तलहटी और पिकनिक स्पॉट पर बच्चे संग अभिभावक ने खूब मजा लिया। शाम होते से पिकनिक स्पॉट से लोगो को निकाल गया।
स्टोरी-सहिबगज-- जिले में शांतिपूर्ण तरीके से नव वर्ष उत्सव जिले वासियों ने मनाया ।जिला के गंगा विहार पार्क स्थित पहाड़ के तलहटी में जिला भर से आए हुए लोगों ने पिकनिक स्थल पर स्वयं भोजन बनाया और परिवार संग खाना पीना खाया और डीजे की धुन पर नवयुवक झूमते हुए नजर आए।
जिला का पहाड़ का तलहटी जो समतल स्थल है यह प्रतिवर्ष लोग यहां आकर पिकनिक मानते है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यह पहाड़ का तलहटी जिले वासियों के लिए सुरक्षित रहता है परिवार संग लोग आते हैं और सुरक्षित जोन में पिकनिक बनाकर खुशी-खुशी अपने घर चले जाते हैं जिला प्रशासन भी काफी मुस्तैद रहती हैं शाम होते ही पिकनिक स्थल से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया जाता है ताकि किसी प्रकार का अनहोनी घटना ना घटे जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी।
चुकी गंगा विहार पार्क पहाड़ का तलहटी के बगल में स्थित है। पिकनिक मना कर लोग बच्चों के साथ पार्क में चले जाते हैं टॉय ट्रेन और झूले पर बच्चे आनंद लेते हैं लोग बच्चे संग पार्क में सेल्फी लेकर यह यादगार पल को अपने घर लिख चले जाते हैं।
पिकनिक मनाया आय लो खाना के मौसम भी साथ दिया हालांकि आसमान में बादल काफी छाया हुआ था ऐसा लग रहा था कि बारिश हो जाएगा लेकिन शाम तक बारिश नहीं हुई और हम लोग खुशी-खुशी नया साल का उत्सव मनाए सुरक्षा का भी खास व्यवस्था देखा गया और कहीं भी कोई घटना नहीं घटी और हम लोग खुशी-खुशी पिकनिक मना कर घर वापस लौट रहे हैं हेलो कह रहा है कि इस पहाड़ के तलहटी में जिला के सभी प्रखंड से लोग आते है।
बाइट-- श्रवण केशरी,
बाइट-2-- रंजन पासवान, स्थानीय


Conclusion:शांतिपूर्ण तरीके से जिला में 9 बस मनाया गया इसको लेकर पुलिस प्रशासन काफी चौकस थी हालांकि पिछली बार कुछ छिटपुट घटना हुई थी लेकिन इस बार अपार भीड़ के बावजूद भी लोगों ने नववर्ष मनाया और खुशी-खुशी अपने घर वापस चले गए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.