साहिबगंज: बुधवार को जिलेवासियों ने शांतिपूर्ण तरीके से नव वर्ष उत्सव मनाया. जिला के गंगा विहार पार्क स्थित पहाड़ के तलहटी में जिला भर से आए हुए लोगों ने पिकनिक स्थल पर स्वयं भोजन बनाया और परिवार संग खाना पीना खाया. इस दौरान डीजे की धुन पर नवयुवक झूमते हुए नजर आए.
हर साल लोग यहां आकर पिकनिक मानते हैं. सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी पहाड़ की तलहटी जिलेवासियों के लिए सुरक्षित रहती है. परिवार संग लोग आते हैं और सुरक्षित जोन में पिकनिक बनाकर खुशी-खुशी अपने घर चले जाते हैं. इस दौरान जिला प्रशासन भी काफी मुस्तैद रहती हैं. शाम होते ही पिकनिक स्थल से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया जाता है ताकि किसी प्रकार का अनहोनी घटना न घटे.
ये भी पढ़ें: रांची में रफ्तार का कहर, शराब के नशे में कार चालक ने 8 को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत
गंगा विहार पार्क पहाड़ की तलहटी के बगल में स्थित है. पिकनिक मना कर लोग बच्चों के साथ पार्क में चले जाते हैं. झूले पर बच्चे आनंद लेते हैं. बुधवार को आसमान में बादल काफी छाया हुआ था. ऐसा लग रहा था कि बारिश होगी, लेकिन शाम तक बारिश नहीं हुई.