साहिबगंजः कोविड-19 वैक्सीन आ गया है और जिला के कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन लगना शुरू भी हो गया है. लेकिन जिला में कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है. इसके बावजूद लोग लापरवाह दिख रहे हैं. अधिकतर लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बगैर बेखौफ घूम रहे हैं.
यह भी पढ़ेःरांचीः राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा पत्थलगड़ी समर्थकों का प्रतिनिधिमंडल
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन भी सख्त नहीं हए. इससे लोग बगैर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के घूमते दिख रहे हैं. इस तरह की लापरवाही की वजह से गंभीर परिणाम हो सकते हैं. जिला में अभी सिर्फ दो ही कोरोना पॉजिटिव केस हैं. महाराष्ट्र और केरल समेत देश के 5 राज्यों में कोरोना संक्रमण दुबारा पांव पसारने लगा है. इससे दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. दूसरे राज्यों में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देख कर भी जिला के लोग काम के सिलसिले में घर से निकलते हैं और सामान्य दिनों की तरह बाजार और किसी कार्यालय में आते जाते हैं. इस स्थिति में जिला प्रशासन को सख्त होने की जरूरत है.