ETV Bharat / state

कुख्यात मुन्ना मंडल की हत्या के बाद चश्मदीद गवाह का मर्डर, मां के सामने वारदात को दिया गया था अंजाम - गोलीबारी

साहिबगंज के चानन गांव में कुख्यात अपराधी मुन्ना मंडल की हत्या के बाद अपराधियों ने इस हत्या की गवाह मुन्ना की मां को मौत के घाट उतार दिया. गांव पुलिस छावनी में तब्दील. अपराधी कृष्णा मंडल और उसके भाई बिष्णु मंडल पर है आरोप.

साहिबगंज पुलिस
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 5:10 AM IST

साहिबगंज: आधी रात को कुख्यात अपराधी मुन्ना मंडल को अपराधियों ने दरवाजा पर चढ़कर गोलियों से भून दिया था. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी थी. इस हत्या की गवाह मुन्ना की मां को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया.

गांव पुलिस छावनी में तब्दील
बता दें कि जिरवाबड़ी थाना चानन गांव में मर्डर के बाद गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो चुकी है. परिजनों ने कुख्यात अपराधी कृष्णा मंडल और उसके भाई बिष्णु मंडल पर आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- छिनतई, लूट की घटनाओं में 392 धारा के तहत FIR का निर्देश, लापरवाह पुलिसकर्मी भी नपेंगे

पुलिस कर रही जांच
दरअसल, पिछले दिनों साहिबगंज के राजमहल अनुमंडल जेल से कुख्यात अपराधी कृष्णा मंडल इलाज कराने रांची रिम्स गया था, लेकिन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया और सहिबगंज और रांची पुलिस संयुक्त रूप से मिलकर छानबीन कर रही है.

साहिबगंज: आधी रात को कुख्यात अपराधी मुन्ना मंडल को अपराधियों ने दरवाजा पर चढ़कर गोलियों से भून दिया था. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी थी. इस हत्या की गवाह मुन्ना की मां को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया.

गांव पुलिस छावनी में तब्दील
बता दें कि जिरवाबड़ी थाना चानन गांव में मर्डर के बाद गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो चुकी है. परिजनों ने कुख्यात अपराधी कृष्णा मंडल और उसके भाई बिष्णु मंडल पर आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- छिनतई, लूट की घटनाओं में 392 धारा के तहत FIR का निर्देश, लापरवाह पुलिसकर्मी भी नपेंगे

पुलिस कर रही जांच
दरअसल, पिछले दिनों साहिबगंज के राजमहल अनुमंडल जेल से कुख्यात अपराधी कृष्णा मंडल इलाज कराने रांची रिम्स गया था, लेकिन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया और सहिबगंज और रांची पुलिस संयुक्त रूप से मिलकर छानबीन कर रही है.

Intro:कुख्यात मुन्ना मंडल की हत्या का चसमदिह गवाह माँ का हुआ मर्डर। कुख्यात अपराधी कृष्णा और इसके भाई पर लगा आरोप।
स्टोरी-सहिबगंज-- आधी रात को कुख्यात अपराधी मुन्ना मंडल को अपराधियो ने दरवाजा पर चढ़कर गोलियों से भून दिया था जिसे मौके स्थल पर मौत हो गयी थी। चुकी दरवाजा पर मर्डर हुआ था मुन्ना मंडल की माँ सीता मुनि देवी , 70 वर्ष इस केस का चसदिह गवाह बनी थी। आज के घटना से भी पहले भी मुन्ना की माँ और मामा पर हमला हुआ था। लेकिन जिला पुलिस प्रशासन की लापरवाही की वजह से आज अपराधी दूसरी बार मर्डर करने में सफल रहे।
घटना रात के 10 बजे के आसपास घटना घटी है घटना जिरवाबड़ी थाना का मामला चानन गॉव की घटना है। मर्डर के बाद गॉव पुलिस छ्वनी में तब्दील हो चुकी है। मौके पर जिरवाबड़ी थाना और नगर डीएसपी नवल किशोर शर्मा भी पहुच चुके है।
परिजन द्वारा कुख्यात अपराधी कृष्णा मंडल और इसके भाई बिष्णु मंडल पर आरोप लगाया है।कहा कि बम फेका और गोली चलाकर हत्या किया है और फरार हो गया।
बतादूँ की पिछले दिनों सहिबगंज के राजमहल अनुमंडल जेल से कुख्यात अपराधी
कृष्णा मंडल अपना बबासीर का ईलाज करने रांची रिम्स गया था। लेकिन पुलिस को चकमा दे फरार हो गया था। और सहिबगंज और रांची पुलिस संयुक्त रूप से मिलकर छानबीन कर रही है।
अपराधी कृष्ण मंडल पर मुन्ना मंडल, मित्तल मिया सहित कई मर्डर, रंगदारी, छिनतई में मुख्य आरपी था। बिहार ,बंगाल,झरखंड की पुलिस खोज रही है। कृष्णा मंडल और मुन्ना मंडल एक जमाने मे दोस्ती था लेकिन लूट के माल में बटवारा को आपसी जंग छिड़ा और उस खजाने को पाने के लिए लगातार मर्डर हो रहा है।
Body:हक्सउद्द7फ़7फ़Conclusion:फगशसबक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.