ETV Bharat / state

Murder in Sahibganj: गोली मारकर युवक की हत्या, प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ जारी - झारखंड न्यूज अपडेट

साहिबगंज में हत्या (Murder in Sahibganj) का मामला सामने आया है. जिरवाबाड़ी ओपी के चानन गांव अपराधियों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान कृष्णा मंडल के रुप में हुई है जो एक अपराधी था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Murder in Sahibganj Criminal Krishna Mandal shot dead
साहिबगंज
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 9:48 AM IST

साहिबगंज: जिला में जिरवाबाड़ी ओपी के चानन गांव में शुक्रवार रात अपराधियों ने गोली मारकर युवक की हत्या (Sahibganj Criminal Krishna Mandal shot dead) कर दी. युवक की पहचान चानन निवासी कृष्णा मंडल के रूप में की गई है. गोली लगने बाद परिजनों ने घायल अवस्था में कृष्णा मंडल को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. लेकिन वहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Murder in Ranchi: 13 वर्षीय बच्चे की गोली मारकर हत्या, भाई पर आरोप

साहिबगंज में युवक की हत्या (Murder in Sahibganj) की सूचना प्राप्त होते ही जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर जांच में जुट गए. मामले को लेकर घायल की पत्नी रेनू देवी ने पुलिस को बताया रात लगभग 7-8 बजे ऑटो पर सवार 10 से 12 अज्ञात लोगों ने घर के दरवाजे पर आकर मेरे पति को आवाज लगाकर घर से बाहर बुलाया. इसके बाद उन्होंने अचानक मारपीट करते हुए तीन गोली सिर में मार दिया और फरार हो गए. गोली लगने के बाद उनके पति घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद पत्नी ने हल्ला मचाकर गांव वालों को इकट्ठा कर प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल परिजनों के साथ लेकर पहुंची. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद घायल कृष्णा मंडल को मृत घोषित कर दिया.

वहीं मामले को लेकर जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया चानन गांव में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर, आगे की कार्रवाई की जाएगी. यहां बता दें कि कृष्णा मंडल का आपराधिक इतिहास रहा है. कृष्णा मंडल और मुन्ना मंडल कभी दोस्त हुआ करते थे. लेकिन पूर्णिया के एक आभूषण दुकान में चोरी करने के बाद आपसी बंटवारे को लेकर मतभेद हुआ और यहीं से दोनों के बीच दुश्मन हो गई.


मुन्ना मंडल ने पहले कृष्णा मंडल की मां की हत्या की थी. इसका बदला कृष्णा मंडल ने मुन्ना मंडल की हत्या करके लिया और गवाह मुन्ना की मां की हत्या उसके घर में घुसकर की थी. ऐसी आशंका है कि अपराधियों ने कृष्णा मंडल को भी दरवाजे पर चढ़कर ठीक उसी तरह गोली मारकर हत्या कर दी. कृष्णा मंडल एक कुख्यात अपराधी भी था. जेल से छूटकर नया घर बनाकर गुरुवार को गृह प्रवेश किया था.

साहिबगंज: जिला में जिरवाबाड़ी ओपी के चानन गांव में शुक्रवार रात अपराधियों ने गोली मारकर युवक की हत्या (Sahibganj Criminal Krishna Mandal shot dead) कर दी. युवक की पहचान चानन निवासी कृष्णा मंडल के रूप में की गई है. गोली लगने बाद परिजनों ने घायल अवस्था में कृष्णा मंडल को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. लेकिन वहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Murder in Ranchi: 13 वर्षीय बच्चे की गोली मारकर हत्या, भाई पर आरोप

साहिबगंज में युवक की हत्या (Murder in Sahibganj) की सूचना प्राप्त होते ही जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर जांच में जुट गए. मामले को लेकर घायल की पत्नी रेनू देवी ने पुलिस को बताया रात लगभग 7-8 बजे ऑटो पर सवार 10 से 12 अज्ञात लोगों ने घर के दरवाजे पर आकर मेरे पति को आवाज लगाकर घर से बाहर बुलाया. इसके बाद उन्होंने अचानक मारपीट करते हुए तीन गोली सिर में मार दिया और फरार हो गए. गोली लगने के बाद उनके पति घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद पत्नी ने हल्ला मचाकर गांव वालों को इकट्ठा कर प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल परिजनों के साथ लेकर पहुंची. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद घायल कृष्णा मंडल को मृत घोषित कर दिया.

वहीं मामले को लेकर जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया चानन गांव में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर, आगे की कार्रवाई की जाएगी. यहां बता दें कि कृष्णा मंडल का आपराधिक इतिहास रहा है. कृष्णा मंडल और मुन्ना मंडल कभी दोस्त हुआ करते थे. लेकिन पूर्णिया के एक आभूषण दुकान में चोरी करने के बाद आपसी बंटवारे को लेकर मतभेद हुआ और यहीं से दोनों के बीच दुश्मन हो गई.


मुन्ना मंडल ने पहले कृष्णा मंडल की मां की हत्या की थी. इसका बदला कृष्णा मंडल ने मुन्ना मंडल की हत्या करके लिया और गवाह मुन्ना की मां की हत्या उसके घर में घुसकर की थी. ऐसी आशंका है कि अपराधियों ने कृष्णा मंडल को भी दरवाजे पर चढ़कर ठीक उसी तरह गोली मारकर हत्या कर दी. कृष्णा मंडल एक कुख्यात अपराधी भी था. जेल से छूटकर नया घर बनाकर गुरुवार को गृह प्रवेश किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.