साहिबगंजः राजमहल सांसद विजय हांसदा ने दिवंगत दारोगा लालजी यादव के परिजन से मुलाकात की. सांसद ने परिजनों को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया और उन्हें शक्ति देने की ईश्वर से कामना की. दारोगा लालजी यादव आत्महत्या मामले की जांच की मांग लगातार हो रही है. इसको लेकर उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया है कि मामले में जांच कराकर सच सामने लाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- दारोगा लालजी यादव मौत मामलाः बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग, कांग्रेस ने कहा- जांच से हकीकत का पता चलता है
सांसद विजय हांसदा ने बताया कि आज दिवंगत दारोगा लालजी यादव के परिजन से मुलाकात करने का मौका मिला है. इनके दुख को तो हम काम नहीं कर सकते हैं फिर भी इनकी पूरी समस्या को सुना और इनकी जो भी मांग है उसको सरकार की तरफ से पूरा कराने का भरपूर प्रयास करेंगे. सांसद ने कहा कि वो भी चाहते हैं कि जांच के बाद सच सामने आए ताकि लालजी के परिवार और झारखंड की जनता के सामने सच सामने आ जाए कि हत्या है या आत्महत्या.
परिजनों ने राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा को दिवंगत लालजी के शुरुआती दौर से लेकर दारोगा बनने तक संघर्ष की गाथा सुनाई. लालजी के स्वभाव से प्रेरित होकर पलामू की जनता उनकी मौत की खबर सुनकर 15 घंटा से अधिक समय तक सड़क जाम करके न्याय की मांग कर रहे थे. लालजी यादव साहिबगंज में भी लोकप्रिय रहे. बातचीत के क्रम में सांसद विजय हांसदा ने यह भी कहा कि इनकी लोकप्रियता और स्वभाव से यह साबित हो चुका है कि वो हर किसी के लिए कितने हरदिल अजीज थे. पलामू की जनता ऐसे ही सड़क पर नहीं उतरी. किसी वर्दी के पीछे न्याय की गुहार लगाने के लिए पहली बार इतना बड़ा संघर्ष देखा गया है. लालजी यादव संघर्ष करते हुए दारोगा बने थे. इनके पीछे इनके बच्चा पत्नी सहित पूरा परिवार है.