साहिबगंज: राजमहल सांसद विजय हांसदा आज बोरियो पहुंचे. जहां उन्होंने रुबिका पहाड़िन के परिजन से मुलाकात की(MP Vijay Hansda met family of Rubika Pahadin). सांसद ने उन्हें जिला प्रशासन के तरफ से 4 लाख 12 हजार 500 का चेक प्रदान किया. साथ ही साथ आने वाले समय में भी अन्य मुआवजा दिलाने को लेकर उन्होंने भरोसा दिलाया. सांसद रुबिका पहाड़िन की 5 साल की बच्ची को स्वेटर कपड़े आदि दिए.
ये भी पढ़ेंः साहिबगंज रुबिका हत्याकांडः पुलिस रिमांड पर दिलदार की मां और मेइनुल हक, पूछताछ में जुटी है एसआईटी
इस मौके पर सांसद विजय हांसदा ने कहा कि जो घटना घटी है वह दुखद है. झारखंड सरकार रुबिका के परिवार के साथ है. इसमें सरकार एवं प्रशासन की तरफ से त्वरित एक्शन लिया गया है. कानून अपना काम कर रहा है. सांसद ने कहा कि आरोपियों के साथ किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सजा के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन विचाराधीन है.
सांसद ने कहा के पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा मिलेगा. परिवार की मांगों पर सरकार विचार करेगी. सांसद ने कहा कि विपक्ष के लोग आरोपियों को बांग्लादेशी बता रहे हैं, जो गलत है. सभी समाज के लोगों को इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सामाजिक पहल करनी होगी. इस तरह के मामलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए. सांसद विजय हांसदा ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से 8.50 लाख रुपए दिए जाएंगे. फिलहाल अभी आधी राशि दी जा रही है. बाकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह राशि भी दी जाएगी. परिवार को हर संभव मदद देने के लिए सरकार वचनबद्ध है.
बता दें कि पुलिस ने रुबिका हत्याकांड (Sahibganj Rubika murder case) की जांच तेज कर दी है. एसआईटी ने आरोपी बस स्टैंड किरानी मेइनुल हक मोमिन और दिलदार अंसारी की मां मरियम निशा को दो दिनों के रिमांड पर लिया और बोरियो थाने में लगातार पूछताछ की जेल भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में कुछ अहम जानकारी मिली है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस छापेमारी तेज कर दी है. पुलिस को पूछताछ में यह भी पता चला है कि शव बरामद होने के दिन मुख्य आरोपी मेइनुल अंसारी यानी मरियम निशा का भाई बोरियो में मौजूद था.
रुबिका पहाड़ीन की भाभी ने कहा कि मेरी ननद की हत्या करने वाले लोगों को फांसी दी जाए. उन्होंने कहा कि रुबिका थी तो घर में चहल पहल थी. आज मातम पसरा है. उन्होंने कहा कि रुबिका की 5 साल की बच्ची है, जिसका भरण-पोषण करने की जिम्मेदारी सरकार उठाये. रुबिका हत्याकांड में 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिन्हें साहिबगंज जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड को लेकर जेल में बंद कैदियों में भी गुस्सा है. इससे जेल में मारपीट नहीं हो, इसको लेकर रुबिका हत्याकांड के आरोपियों को अलग रखा गया है.