साहिबगंज: राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा ने जिला सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ओपीडी, वार्ड सहित स्वास्थ्य उपकरण को भी देखा और सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. सांसद को गंदा पानी से होकर अस्पताल में प्रवेश करना पड़ा. उन्होंने अस्पताल परिसर में नाले का गंदा पानी बहने पर नाराजगी जाहिर की और सीएस को जल्द समस्याओं का निदान करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें:- साहिबगंज के दियारा इलाके में नदी थाना खोलने की मांग, क्राइम पर होगा नियंत्रण
अस्पताल परिसर में गंदगी देखकर सांसद भड़क गए और सीएस को कहा कि यहां गंदा पानी बहना अच्छी बात नहीं है, मरीज अस्पताल में ठीक होने के लिए आते हैं, लेकिन कहीं इस गंदगी से बीमार न हो जाएं. उन्होंने कहा कि ऐसी गंदगी आज तक अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं देखा है. उन्होंने सीएस को कहा कि राज्य में जब तक डॉक्टर की कमी है तब तक सीमित साधन में बेहतर काम करें.