ETV Bharat / state

मां तुम इतनी बेरहम तो नहीं होती...सदर अस्पताल में अविवाहित महिला ने नवजात को शौचालय में फेंका, दूसरी ने बचाई जान - साहिबगंज में मां की बेरहमी

साहिबगंज के सदर अस्पताल में एक अविवाहित महिला ने बच्चे के जन्म के बाद उसे शौचालय में फेंक दिया और अस्पताल से भाग गई. रोने की आवाज सुनकर दूसरी महिला की नजर नवजात पर पड़ी और उसने बच्चे की जान बचाई.

Sahibganj Sadar Hospital
साहिबगंज सदर अस्पताल
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 9:26 AM IST

साहिबगंज: सदर अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. प्रसूति वार्ड में एक अविवाहित महिला बच्चे को जन्म देने के बाद उसे शौचालय फेंककर भाग गई. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर किसी महिला की नजर नवजात पर पड़ी. डॉक्टर और नर्स को इस बात की जानकारी दी गई. बच्चे को तुरंत बाहर निकाला गया तो पाया गया कि उसके सिर और नाक से खून निकल रहा था. फिलहाल बच्चे का इलाज चल रहा है और डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत खतरे से बाहर है.

यह भी पढ़ें: गोमो स्टेशन पर 24 घंटे में दूसरी बार डिरेल हुई यात्री ट्रेन, अधिकारियों में मचा हड़कंप

3 महीने तक कोई सामने नहीं आया तो बच्चे को एडॉप्शन होम देवघर भेजा जाएगा

चाइल्डलाइन साहिबगंज को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, एक टीम बच्चे को देखने के लिए सदर अस्पताल पहुंची. टीम के अनुसार बच्चा फिलहाल सुरक्षित है. स्वस्थ होने के बाद जिला प्रशासन और बाल संरक्षण पदाधिकारी की अनुमति के बाद बच्चे को बोरियों के मुंडली मिशन में सुरक्षित पालन घर में रख दिया जाएगा. 3 महीने तक अगर कोई सामने नहीं आता है तो उसके बाद इस बच्चे को एडॉप्शन होम देवघर भेज दिया जाएगा.

जिला सदर अस्पताल में इस तरह की पहली घटना नहीं है. इस तरह के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. डिलीवरी के बाद जब महिला ने बच्चे को शौचालय में फेंका तब किसी ने नहीं देखा और जब महिला अस्पताल से भागी तब भी उसे किसी ने नहीं देखा. फिलहाल महिला की तलाश की जा रही है ताकि पूरा मामला सामने आ सके.

साहिबगंज: सदर अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. प्रसूति वार्ड में एक अविवाहित महिला बच्चे को जन्म देने के बाद उसे शौचालय फेंककर भाग गई. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर किसी महिला की नजर नवजात पर पड़ी. डॉक्टर और नर्स को इस बात की जानकारी दी गई. बच्चे को तुरंत बाहर निकाला गया तो पाया गया कि उसके सिर और नाक से खून निकल रहा था. फिलहाल बच्चे का इलाज चल रहा है और डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत खतरे से बाहर है.

यह भी पढ़ें: गोमो स्टेशन पर 24 घंटे में दूसरी बार डिरेल हुई यात्री ट्रेन, अधिकारियों में मचा हड़कंप

3 महीने तक कोई सामने नहीं आया तो बच्चे को एडॉप्शन होम देवघर भेजा जाएगा

चाइल्डलाइन साहिबगंज को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, एक टीम बच्चे को देखने के लिए सदर अस्पताल पहुंची. टीम के अनुसार बच्चा फिलहाल सुरक्षित है. स्वस्थ होने के बाद जिला प्रशासन और बाल संरक्षण पदाधिकारी की अनुमति के बाद बच्चे को बोरियों के मुंडली मिशन में सुरक्षित पालन घर में रख दिया जाएगा. 3 महीने तक अगर कोई सामने नहीं आता है तो उसके बाद इस बच्चे को एडॉप्शन होम देवघर भेज दिया जाएगा.

जिला सदर अस्पताल में इस तरह की पहली घटना नहीं है. इस तरह के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. डिलीवरी के बाद जब महिला ने बच्चे को शौचालय में फेंका तब किसी ने नहीं देखा और जब महिला अस्पताल से भागी तब भी उसे किसी ने नहीं देखा. फिलहाल महिला की तलाश की जा रही है ताकि पूरा मामला सामने आ सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.