साहिबगंज: लॉकडाउन लगने के साथ ही जिला प्रशासन सख्त हो चुकी है. जरूरी सेवा छोड़ सारे कामकाज ठप पड़ गये हैं. अन्य राज्यों और जिलों से मजदूर साहिबगंज पहुंच रहे हैं, ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन के लिए यह एक बहुत बड़ा चुनौती बन चुका है. जिला स्तर पर हर एक पंचायत और जिला स्तर पर गवर्नमेंट क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. बाहरी लोगों के आने पर होम क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन तक रखने का निर्देश दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-कोरोना के अंधकार पर दीयों की रोशनी पड़ी भारी, जगमग हो उठी राजधानी रांची
जिला प्रशासन ऐसे प्रवासी लोगों को पकड़कर सघन जांच कर रही है, सभी का स्वास्थ्य जांच करा कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में डॉक्टर के देखरेख में रखा जा रहा है. उपायुक्त ने बताया कि 150 लोगों को गवर्नमेंट क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है जिनका नियमित रूप से इलाज चल रहा है. साथ ही 450 से अधिक लोगों को होम क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है जिन पर जिला प्रशासन की बराबर नजर हैं.
उपायुक्त ने कहा कि चार संदिग्ध मरीजों का ब्लड सैंपल रांची भेजा गया है, जिसकी दो से तीन दिनों में जांच रिपोर्ट आ जाएगी उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. निश्चित रूप से प्रवासी मजदूर से जिला प्रशासन का सर दर्द बढ़ गया है. चार संदिग्ध मरीज में प्रवासी मजदूर ही हैं, जिनकी ज्यादा हालत खराब होने पर इनका ब्लड सैंपल रांची भेजा गया है.