ETV Bharat / state

शादी की दावत में मुर्गा खाने से 100 से अधिक लोग हुए बीमार, अस्पताल में बेड पड़े कम

author img

By

Published : Mar 15, 2022, 10:52 PM IST

साहिबगंज में फूड प्वाइजनिंग का बड़ा मामला आया है. यहां शादी की दावत में मुर्गा खाने के बाद 100 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं. हालांकि राहत वाली बात है कि किसी की भी हालत गंभीर नहीं है.

more than 100 people sick after eating chicken at wedding party in sahibganj
more than 100 people sick after eating chicken at wedding party in sahibganj

साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज में फूड प्वाइजनिंग की बड़ी घटना घटी है. 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं जिसके बाद सभी को सदर अस्पताल और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बड़ी संख्या में मरीजों के पहुंचने के कारण अस्पतालों में बेड़ कम पड़ गए हैं. अस्पताल में एक-एक बेड पर दो-दो मरीजों को रखा गया है और चारों तरफ अफरातफरी का माहाैल है. सदर अस्पताल के अनुसार 40 से ज्यादा मरीज भर्ती किए गए हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि सभी मरीज खतरे से बाहर हैं.



शादी की दावत खाने के बाद बीमार हुए लोग: जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के छोटा पचगढ़ में एक विवाह समारोह के दौरान भोज खाने से 100 से अधिक लोग बीमार हो गए. मामला तब सामने आया जब बीमार हुए लोग इलाज के लिए एक-एक कर सदर अस्पताल पहुंचने लगे. जितने भी लोग अस्पताल पहुंचे सभी की एक ही परेशानी थी. रविवार को छोटा पचगढ़ निवासी मनोहर कुमार के घर बहू भोज था. उन्होंने तकरीबन 500 लोगों को निमंत्रण दिया था. सभी लोगों ने आकर खाना खाया. सोमवार से लोग एक-एक कर बीमार पड़ने लगे, जबकि मंगलवार की सुबह यहां भोज खाने वाले लोगों को पेट में दर्द, सर दर्द, चक्कर, उल्टी, बार बार लैट्रिन आने लगा. एक एक कर सभी लोग अस्पताल पहुंचने लगे. करीब 40 लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. बाकी ने निजी अस्पतालों में भी जाकर अपना इलाज करवाया.

ये भी पढ़ें: कैंसर से निकल रहा दमवा गांव का दम! दो वर्ष में 17 की मौत, तीन अब भी हैं ग्रस्त

ज्यादातर मरीजों में एक तरह के लक्षण: भोज खाने वाली संगीता देवी ने बताया कि मंगलवार सुबह से पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत शुरू हो गई थी. हल्का बुखार भी था. वहीं, रजनी कुमारी ने बताया कि पेट में अचानक बहुत तेज दर्द होने लगा, इसके बाद उल्टी हुई और बुखार भी आने लगा. कुछ इसी तरह की शिकायत नीतू देवी और अन्य महिलाओं ने भी की.

मुर्गा खाने वाले हुए बीमार: खाने में चिकन, पुलाव, पूड़ी, सब्जी, दही बड़ा, मिठाई सहित कई पकवान थे लेकिन ज्यादातर वे लोग बीमार पड़े जिन्होंने चिकन खाया. सदर अस्पताल में ड्यूटी में तैनात डा. मोहन मुर्मू ने बताया कि तकरीबन 40 लोग उल्टी, पेट खराब, सिर दर्द, पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे हैं. सभी ने एक ही बात बतायी वे भोज खाने गए थे. सभी का इलाज किया गया है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं.

साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज में फूड प्वाइजनिंग की बड़ी घटना घटी है. 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं जिसके बाद सभी को सदर अस्पताल और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बड़ी संख्या में मरीजों के पहुंचने के कारण अस्पतालों में बेड़ कम पड़ गए हैं. अस्पताल में एक-एक बेड पर दो-दो मरीजों को रखा गया है और चारों तरफ अफरातफरी का माहाैल है. सदर अस्पताल के अनुसार 40 से ज्यादा मरीज भर्ती किए गए हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि सभी मरीज खतरे से बाहर हैं.



शादी की दावत खाने के बाद बीमार हुए लोग: जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के छोटा पचगढ़ में एक विवाह समारोह के दौरान भोज खाने से 100 से अधिक लोग बीमार हो गए. मामला तब सामने आया जब बीमार हुए लोग इलाज के लिए एक-एक कर सदर अस्पताल पहुंचने लगे. जितने भी लोग अस्पताल पहुंचे सभी की एक ही परेशानी थी. रविवार को छोटा पचगढ़ निवासी मनोहर कुमार के घर बहू भोज था. उन्होंने तकरीबन 500 लोगों को निमंत्रण दिया था. सभी लोगों ने आकर खाना खाया. सोमवार से लोग एक-एक कर बीमार पड़ने लगे, जबकि मंगलवार की सुबह यहां भोज खाने वाले लोगों को पेट में दर्द, सर दर्द, चक्कर, उल्टी, बार बार लैट्रिन आने लगा. एक एक कर सभी लोग अस्पताल पहुंचने लगे. करीब 40 लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. बाकी ने निजी अस्पतालों में भी जाकर अपना इलाज करवाया.

ये भी पढ़ें: कैंसर से निकल रहा दमवा गांव का दम! दो वर्ष में 17 की मौत, तीन अब भी हैं ग्रस्त

ज्यादातर मरीजों में एक तरह के लक्षण: भोज खाने वाली संगीता देवी ने बताया कि मंगलवार सुबह से पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत शुरू हो गई थी. हल्का बुखार भी था. वहीं, रजनी कुमारी ने बताया कि पेट में अचानक बहुत तेज दर्द होने लगा, इसके बाद उल्टी हुई और बुखार भी आने लगा. कुछ इसी तरह की शिकायत नीतू देवी और अन्य महिलाओं ने भी की.

मुर्गा खाने वाले हुए बीमार: खाने में चिकन, पुलाव, पूड़ी, सब्जी, दही बड़ा, मिठाई सहित कई पकवान थे लेकिन ज्यादातर वे लोग बीमार पड़े जिन्होंने चिकन खाया. सदर अस्पताल में ड्यूटी में तैनात डा. मोहन मुर्मू ने बताया कि तकरीबन 40 लोग उल्टी, पेट खराब, सिर दर्द, पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे हैं. सभी ने एक ही बात बतायी वे भोज खाने गए थे. सभी का इलाज किया गया है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.