साहिबगंज: पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने बुधवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर मोबाइल लूटकांड का खुलासा (Mobile loot case sahibganj revealed) किया. एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि तालझारी पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: बिहार में स्पीड में थी ट्रेन, बना रहा था वीडियो.. तभी चंद सेकेंड में हाथों से मोबाइल गायब
साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि 13 सितंबर को तालझारी थाना क्षेत्र के कल्याणी निवासी राम राजवार अपने बड़े पिता के घर करमपुरातो से साइकिल पर सवार होकर लौट रहा था. इसी दौरान झिकरा स्कूल के पास दो मोटरसाइकिल से आए चार अज्ञात बदमाशों ने युवक को डरा धमका कर उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए. घटना की सूचना पर तालझारी थाना पुलिस ने कार्रवाई की और घटना में संलिप्त थाना क्षेत्र के पुराना भट्ठा निवासी कन्हैया पंडित, मराज बाजार निवासी मनोरंजन कुमार मंडल, मीना बाजार निवासी धरमु मंडल तथा विष्णु मंडल को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी किस्पोट्टा ने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटे गए मोबाइल सहित लूट कांड में प्रयोग किया गया देसी कट्टा, मोटरसाइकिल तथा दो अन्य मोबाइल बरामद किया है. पूछताछ के दौरान मनोरंजन मंडल ने 15 अगस्त को थाना क्षेत्र कन्हैया स्थान मंदिर के पास दूध गाड़ी लूटने को लेकर गोलीबारी को भी अंजाम देने की बात स्वीकार की है. इस संबंध में तालझारी पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. इधर पूछताछ के बाद चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.