ETV Bharat / state

मानसून सत्र में उठेगा बाढ़ का मुद्दा, राजमहल विधायक अनंत ओझा करेंगे पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग - Sahibganj Block

राजमहल विधायक अनंत ओझा ने मानसून सत्र की तैयारी में जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के उधवा, राजमहल और साहिबगंज प्रखंड के दर्जनों गांव गंगा कटाव की चपेट में आए हैं, जिससे हजारों की संख्या में लोग प्रभावित हैं. सत्र के दौरान वो यहां के लोगों की समस्या को सदन में रखेंगे.

mla-anant-ojha-said-problem-of-flood-victims-will-be-raised-in-assembly
विधानसभा में उठायेंगे बाढ़ पीड़ित लोगों की समस्या
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 1:51 PM IST

साहिबगंजः झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र तीन सितंबर से शुरू हो रहा है. इसको लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है. विधायक भी अपने क्षेत्र की समस्या से सरकार को अवगत करायेंगे. राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि मानसून सत्र में अपने क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दे और बाढ़ पीड़ित परिवारों की समस्या उठायेंगे.

यह भी पढ़ेंःराजमहल विधायक अनंत ओझा ने स्वास्थ्य विभाग पर साधा निशाना, कहा- CHO एक मोहरा है

विधायक ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनहित की योजना में भेदभाव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र में पिछले डेढ़ साल में एक किलोमीटर सड़क भी नहीं बनी है. रघुवर सरकार में गंगा कटाव को रोकने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई थी, जिसमें 6 जगहों पर कटाव रोधी कार्य पूर्ण भी किया गया. लेकिन, हेमंत सरकार में किसी योजना पर काम ही नहीं हो रहा है.

क्या कहते हैं विधायक

अधिकारियों की अनदेखी से शुरू नहीं किया गया काम

अनंत ओझा ने कहा कि मार्च 2020 के बजट सत्र के दौरान विधानसभा में उधवा, राजमहल और साहिबगंज प्रखंड में गंगा कटाव से हो रहे नुकसान को उठाया था. सदन में सरकार ने उत्तर देते हुए कहा था कि गंगा कटाव को लेकर सरकार गंभीर हैं और योजना की तकनीकी स्वीकृति दे दी गई है. आने वाले महीनों में कार्य शुरू भी कर दिया जाएगा. हालांकि, विभागीय लापरवाही और अधिकारियों की अनदेखी की वजह अब तक योजना पर काम शुरू नहीं किया गया. इसका खामियाजा विधानसभा क्षेत्र की जनता भुगत रही है.

बाढ़ पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग

उन्होंने कहा कि उधवा, राजमहल और साहिबगंज प्रखंड के दर्जनों गांव गंगा कटाव की चपेट में हैं. उन्होंने कहा कि बढ़ पीड़ित परिवारों को हुए नुकसान के मुआवजे की मांग सरकार से करेंगे. इसके साथ ही जिले में मॉडल डिग्री कॉलेज में पठन-पाठन शीघ्र शुरू कराने के साथ-साथ लॉ कॉलेज, इंजीनियरिंग और एग्रीकल्चर कॉलेज स्थापित करने की मांग करेंगे.

साहिबगंजः झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र तीन सितंबर से शुरू हो रहा है. इसको लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है. विधायक भी अपने क्षेत्र की समस्या से सरकार को अवगत करायेंगे. राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि मानसून सत्र में अपने क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दे और बाढ़ पीड़ित परिवारों की समस्या उठायेंगे.

यह भी पढ़ेंःराजमहल विधायक अनंत ओझा ने स्वास्थ्य विभाग पर साधा निशाना, कहा- CHO एक मोहरा है

विधायक ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनहित की योजना में भेदभाव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र में पिछले डेढ़ साल में एक किलोमीटर सड़क भी नहीं बनी है. रघुवर सरकार में गंगा कटाव को रोकने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई थी, जिसमें 6 जगहों पर कटाव रोधी कार्य पूर्ण भी किया गया. लेकिन, हेमंत सरकार में किसी योजना पर काम ही नहीं हो रहा है.

क्या कहते हैं विधायक

अधिकारियों की अनदेखी से शुरू नहीं किया गया काम

अनंत ओझा ने कहा कि मार्च 2020 के बजट सत्र के दौरान विधानसभा में उधवा, राजमहल और साहिबगंज प्रखंड में गंगा कटाव से हो रहे नुकसान को उठाया था. सदन में सरकार ने उत्तर देते हुए कहा था कि गंगा कटाव को लेकर सरकार गंभीर हैं और योजना की तकनीकी स्वीकृति दे दी गई है. आने वाले महीनों में कार्य शुरू भी कर दिया जाएगा. हालांकि, विभागीय लापरवाही और अधिकारियों की अनदेखी की वजह अब तक योजना पर काम शुरू नहीं किया गया. इसका खामियाजा विधानसभा क्षेत्र की जनता भुगत रही है.

बाढ़ पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग

उन्होंने कहा कि उधवा, राजमहल और साहिबगंज प्रखंड के दर्जनों गांव गंगा कटाव की चपेट में हैं. उन्होंने कहा कि बढ़ पीड़ित परिवारों को हुए नुकसान के मुआवजे की मांग सरकार से करेंगे. इसके साथ ही जिले में मॉडल डिग्री कॉलेज में पठन-पाठन शीघ्र शुरू कराने के साथ-साथ लॉ कॉलेज, इंजीनियरिंग और एग्रीकल्चर कॉलेज स्थापित करने की मांग करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.