साहिबगंज: राजमहल विधायक अनंत ओझा ने साहिबगंज स्थित एनएचएआई ऑफिस में रामजौली से मिर्जाचौकी तक की जर्जर सड़क को लेकर बैठक की. जिसमें एनएचएआई के परियोजना निदेशक शरद सिंह ने बताया कि 60 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कार्य रांची स्थित क्षेत्रीय अधिकारी से अनुमोदन कराकर, एनएचएआई मुख्यालय में प्रस्ताव के लिए भेज दिया गया है. वहां से स्वीकृति मिलने पर ही पथ निर्माण विभाग के माध्यम से निविदा प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य का प्रारंभ हो होगा.
जिस पर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने बताया कि राजमहल से मिर्जाचौकी तक मुख्य मार्ग की स्थिति अत्यंत खराब हो गई है. बहुत सारे जगह कई फीट के गड्ढे हो गए हैं. जब तक सड़क निर्माण की प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब चलने योग्य सड़क का निर्माण संबंधित एजेंसी को निर्देशित कर उसे कराया जाए. जिससे बरसात के मौसम में लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नेतृव में साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल और फोरलेन की सड़कों का काम तेजी से चल रहा है. वहीं अत्यंत जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर कोरोना काल से ही विधानसभा में मांग करता रहा. विधानसभा के बाहर धरना भी दिया गया. बाद में राज्य के प्रभारी मंत्री द्वारा एक साल पहले पंद्रह दिनों के अंदर सड़क निर्माण कार्य शुरू होने का आश्वासन दिया गया, मगर अबतक इसका निर्माण नहीं हो पाया है.
अब एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने भरोसा दिया हैं कि एनएचएआई मुख्यालय को पथ निर्माण विभाग द्वारा दिए गए प्राकल्लन 60 करोड़ का भेज दिया गया है. स्वीकृत होते ही पथ निर्माण विभाग को सड़क निर्माण के लिए एनएचएआई की ओर से वापस कर दिया जाएगा. हमने कहा है कि इससे सम्बन्धित एजेंसी को निर्देशित कर तत्काल चलने योग्य सड़क बना दी जाए, ताकि लोगों को आवागमन में समस्या न हो. जर्जर सड़क का निर्माण शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा.