साहिबगंजः मार्च महीना चल रहा है 31 मार्च तक हर विभाग को राजस्व प्राप्ति को लेकर लक्ष्य मिलता है लेकिन साहिबगंज खनन विभाग द्वारा इस वर्ष 80 करोड़ का राजस्व प्राप्त कर चुका है विभाग को पिछले साल की तुलना में इस बार अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है. जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के बावजूद विभाग इस वर्ष 80 करोड़ राजस्व पार कर चुका है .
यह भी पढ़ेंः भारत बंद के दौरान पलामू में नक्सलियों के समर्थन में लगे नारे, बंद का मिला जुला असर
आशा की जा सकती है कि 31 मार्च तक 100 करोड़ को पार कर लिया जाएगा. लक्ष्य से अधिक राजस्व की प्राप्ति होने पर जिला और राज्य का नाम रोशन होता है.
डीएमओ ने कहा कि हम चाहेंगे कि इस वर्ष जिले का नाम रोशन हो. जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि पिछले साल लॉकडाउन के चलते लगभग 65 करोड़ के आसपास राजस्व की प्राप्ति हुई थी. लॉकडाउन में काफी विलंब से खनन क्षेत्र में काम करने का अनुमति लक्ष्य राज्य सरकार द्वारा मिला था.
कम समय में भी विभाग को राजस्व की प्राप्ति बहुत अधिक हुई है आशा किया जा सकता है कि अंतिम मार्च तक 100 करोड़ से अधिक पार करने का लक्ष्य है.