ETV Bharat / state

रेल दोहरीकरण के कारण साहिबगंज में मेगा ब्लॉक, लंबी दूरी की ट्रेन रद्द होने से यात्री हलकान

साहिबगंज मालदा डिवीजन के अंर्तगत भागलपुर रेलखंड के लैलख ममलखा और सबौर के बीच रेल दोहरीकरण का काम चल रहा है. इस कारण इस रूट को 14 फरवरी तक के लिए मेगा ब्लॉक किया गया है. जिससे सुबह के नौ बजे के बाद और शाम होने तक सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इस कारण यात्रियों और छात्राओं को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है.

author img

By

Published : Feb 12, 2019, 8:49 AM IST

जानकारी देते यात्री

साहिबगंज: मालदा डिवीजन के अंर्तगत भागलपुर रेलखंड के लैलख ममलखा और सबौर के बीच रेल दोहरीकरण का काम चल रहा है. इस कारण इस रूट को 14 फरवरी तक के लिए मेगा ब्लॉक किया गया है. जिससे सुबह के नौ बजे के बाद और शाम होने तक सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इस कारण यात्रियों और छात्राओं को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है.

जानकारी देते यात्री
undefined


यात्रियों का कहना है कि पटना और गया तक जाने के लिए दिन में एक मात्र ट्रेन थी, जिसे कैंसिल कर दिया गया है. इस कारण उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों का कहना है कि अभी परेशानी हो रही है, लेकिन रेल दोहरीकरण हो जाता है तो ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी, जिससे उन लोगों को इस रूट में आना जाना आसान हो जाएगा.


रेल टिकट निरीक्षक का कहना है कि अभी लैलख ममलखा और सबौर के बीच काम चल रहा है, जो 14 फरवरी तक चलेगा. कहा कि माना यात्रियों की परेशानी हो रही है, लेकिन आने वाले समय मे रेल दोहरीकरण होने से ट्रेनों की संख्या बढ़ जाएगी.

साहिबगंज: मालदा डिवीजन के अंर्तगत भागलपुर रेलखंड के लैलख ममलखा और सबौर के बीच रेल दोहरीकरण का काम चल रहा है. इस कारण इस रूट को 14 फरवरी तक के लिए मेगा ब्लॉक किया गया है. जिससे सुबह के नौ बजे के बाद और शाम होने तक सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इस कारण यात्रियों और छात्राओं को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है.

जानकारी देते यात्री
undefined


यात्रियों का कहना है कि पटना और गया तक जाने के लिए दिन में एक मात्र ट्रेन थी, जिसे कैंसिल कर दिया गया है. इस कारण उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों का कहना है कि अभी परेशानी हो रही है, लेकिन रेल दोहरीकरण हो जाता है तो ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी, जिससे उन लोगों को इस रूट में आना जाना आसान हो जाएगा.


रेल टिकट निरीक्षक का कहना है कि अभी लैलख ममलखा और सबौर के बीच काम चल रहा है, जो 14 फरवरी तक चलेगा. कहा कि माना यात्रियों की परेशानी हो रही है, लेकिन आने वाले समय मे रेल दोहरीकरण होने से ट्रेनों की संख्या बढ़ जाएगी.

Intro:लंबी दूरी के एक्सप्रेस ट्रेन रद्द होने से यात्री हो रहे है हलकान। स्टेशन परिसर में छाई बिरानगी। 14 फ़रवरी तक रहेगा मेगा ब्लॉक।
स्टोरी-सहिबगंज- मालदा डिवीजन के अंर्तगत भागलपुर रेल खंड के लैलख ममलखा और सबौर के बीच रेल दोहरीकरण का काम चल रहा है। जिससे सुबह के नौ बजे के बाद और शाम होने तक सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जिससे यात्रिओ और छात्रओं को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। लोग सड़क मार्ग से लोग रास्ता मजबूरी में अपनाने लगे है। यही वजह है कि सहिबगंज स्टेशन परिसर में यात्रियों की भीड़ कम देखने को मिल रही है।
यात्रिओ का कहना है कि पटना और गया तक जाने के लिए दिन में एक मात्र ट्रैन थी जिसे कैंसिल कर दिया गया है जिससे हम लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एसए थे ट्रैन पकड़ने और मालूम चला कि कैंसिल है तो वापस घर लौटना होगा। पटना जाना जरूरी था। पत्नी अस्पताल में भर्ती है अब रात में फरक्का से जाना होगा। कुछ अन्य यात्रिओ का कहना है कि अभी दुख हो रहा है लेकिन रेल दोहरीकरण हो जाता है तो ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी जिससे हमलोगों को इस रूट में आना जाना आसान हो जाएगा। घंटो ट्रैन का इंतजार नही करना होगा। कुछ पाने के लिए त्याग करना होगा।
बाइट- मुकुंद कुमार
बाइट-सरस्वती देवी
बाइट- उमेश स्वर्णकार। मुसाफिर
वही रेल टिकट निरीक्षक का कहना है कि अभी लैलख ममलखा और सबौर के बीच काम चल रहा है जो 14 फरवरी तक काम चलेगा । कहा कि माना यात्रियों की परेशानी हो रही है लेकिन आने वाले समय मे रेल दोहरीकरण होने से ट्रेनों की संख्या बढ़ जाएगी। अभी तक सहिबगंज से पटना तक जाने वाली दिन की इंटरसिटी अप और डाउन दोनो रद्द कर दी गई है हालांकि भागलपुर से पटना तक इंटरसिटी चल रही है। दूसरा रामपुरहाट सड़ गया पैसेंजर कक रद्द की गई है तीसरा धूलियांन पैसेंजर ट्रेन को कैंसिल किया गया है। सभी 15 फरवरी से अपने नियत समय पर सुचारू रूप से परिचालन बहाल हो जाएगी।
बाइट-गोकुल,रेल कर्मी



Body:लंबी दूरी के एक्सप्रेस ट्रेन रद्द होने से यात्री हो रहे है हलकान। स्टेशन परिसर में छाई बिरानगी। 14 फ़रवरी तक रहेगा मेगा ब्लॉक।
स्टोरी-सहिबगंज- मालदा डिवीजन के अंर्तगत भागलपुर रेल खंड के लैलख ममलखा और सबौर के बीच रेल दोहरीकरण का काम चल रहा है। जिससे सुबह के नौ बजे के बाद और शाम होने तक सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जिससे यात्रिओ और छात्रओं को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। लोग सड़क मार्ग से लोग रास्ता मजबूरी में अपनाने लगे है। यही वजह है कि सहिबगंज स्टेशन परिसर में यात्रियों की भीड़ कम देखने को मिल रही है।
यात्रिओ का कहना है कि पटना और गया तक जाने के लिए दिन में एक मात्र ट्रैन थी जिसे कैंसिल कर दिया गया है जिससे हम लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एसए थे ट्रैन पकड़ने और मालूम चला कि कैंसिल है तो वापस घर लौटना होगा। पटना जाना जरूरी था। पत्नी अस्पताल में भर्ती है अब रात में फरक्का से जाना होगा। कुछ अन्य यात्रिओ का कहना है कि अभी दुख हो रहा है लेकिन रेल दोहरीकरण हो जाता है तो ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी जिससे हमलोगों को इस रूट में आना जाना आसान हो जाएगा। घंटो ट्रैन का इंतजार नही करना होगा। कुछ पाने के लिए त्याग करना होगा।
बाइट- मुकुंद कुमार
बाइट-सरस्वती देवी
बाइट- उमेश स्वर्णकार। मुसाफिर
वही रेल टिकट निरीक्षक का कहना है कि अभी लैलख ममलखा और सबौर के बीच काम चल रहा है जो 14 फरवरी तक काम चलेगा । कहा कि माना यात्रियों की परेशानी हो रही है लेकिन आने वाले समय मे रेल दोहरीकरण होने से ट्रेनों की संख्या बढ़ जाएगी। अभी तक सहिबगंज से पटना तक जाने वाली दिन की इंटरसिटी अप और डाउन दोनो रद्द कर दी गई है हालांकि भागलपुर से पटना तक इंटरसिटी चल रही है। दूसरा रामपुरहाट सड़ गया पैसेंजर कक रद्द की गई है तीसरा धूलियांन पैसेंजर ट्रेन को कैंसिल किया गया है। सभी 15 फरवरी से अपने नियत समय पर सुचारू रूप से परिचालन बहाल हो जाएगी।
बाइट-गोकुल,रेल कर्मी



Conclusion:दफ़व्बहम्म
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.