साहिबगंज: संभावित कोविड वैक्सीन को लेकर बुधवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ जिले में वैक्सीन के स्टोरेज और वितरण पर मंथन किया. वैक्सीन के रखरखाव की भी योजना बनाई गई.
ये भी पढ़ें-वैक्सीनेशन के लिए 18 हजार स्वास्थ्यकर्मियों के डेटाबेस की तैयारी, प्रशासन अलर्ट
बैठक में कोरोनावायरस से बचाव के लिए वैक्सीन आने की स्थिति में सरकार की ओर से वैक्सीन के स्टोरेज और वितरण की तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं. इसको लेकर उपायुक्त ने बैठक की और सीएस डीएन सिंह को जल्द से जल्द तैयारियां पूरी कराने के निर्देश दिए. बैठक में पीएचसी स्तर पर कोल्ड स्टोरेज बनाने पर जोर दिया गया, ताकि वैक्सीन आने के बाद लोगों को टीका लगाया जा सके. सीएस डीएन सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, एएनएम, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका सहित और प्रशासनिक पदाधिकारियों की मदद से स्टोरेज और वितरण व्यवस्था को पुख्ता करने की ककोशिश की जा रही है.