ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की पहल का असर: पीटीजी स्कूल के 141 बच्चों का हुआ मेडिकल चेकअप, ब्लड सैंपल का होगा मलेरिया टेस्ट

साहिबगंज में पहाड़िया जनजाति के बच्चे हमेशा मलेरिया से पीड़ित रहते हैं. इस समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया. इसके बाद सिविल सर्जन एके सिंह ने संज्ञान लेकर डॉक्टर की एक टीम मंगलवार को पीटीजी स्कूल में पढ़ रहे 141 बच्चों के हेल्थ चेकअप के लिए भेजी. डॉक्टरों ने ब्लड सैंपल और स्किन से संबंधित बीमारी की बच्चों को दवाएं दी.

छात्रों का हेल्थ चेकअप करती मेडिकल टीम
author img

By

Published : May 7, 2019, 6:18 PM IST

साहिबगंज: जिला साहिबगंज को मलेरिया जोन घोषित किया जा चुका है. इसके बावजूद जिले में मलेरिया से पीड़ित लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है. कई मरीजों को समय पर उचित इलाज नहीं मिलने से उनकी मौत हो गई है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

साहिबगंज में पहाड़िया जनजाति के बच्चे हमेशा मलेरिया से पीड़ित रहते हैं. इस समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया. इसके बाद सिविल सर्जन एके सिंह ने संज्ञान लेकर डॉक्टर की एक टीम मंगलवार को पीटीजी स्कूल में पढ़ रहे 141 बच्चों के हेल्थ चेकअप के लिए भेजी. डॉक्टरों ने ब्लड सैंपल और स्किन से संबंधित बीमारी की बच्चों को दवाएं दी.

गर्मी को देखते हुए इलेक्ट्रोल पाउडर, ब्लड की वृद्धि के लिए फोलिक एसिड की दवाएं दी गईं. बोरियो अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर का कहना है कि सभी 12 साल से कम उम्र के बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई. सभी बच्चों का ब्लड सैंपल लिया गया है, जिसको मलेरिया टेस्ट के लिए भेजा जाएगा.

साहिबगंज: जिला साहिबगंज को मलेरिया जोन घोषित किया जा चुका है. इसके बावजूद जिले में मलेरिया से पीड़ित लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है. कई मरीजों को समय पर उचित इलाज नहीं मिलने से उनकी मौत हो गई है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

साहिबगंज में पहाड़िया जनजाति के बच्चे हमेशा मलेरिया से पीड़ित रहते हैं. इस समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया. इसके बाद सिविल सर्जन एके सिंह ने संज्ञान लेकर डॉक्टर की एक टीम मंगलवार को पीटीजी स्कूल में पढ़ रहे 141 बच्चों के हेल्थ चेकअप के लिए भेजी. डॉक्टरों ने ब्लड सैंपल और स्किन से संबंधित बीमारी की बच्चों को दवाएं दी.

गर्मी को देखते हुए इलेक्ट्रोल पाउडर, ब्लड की वृद्धि के लिए फोलिक एसिड की दवाएं दी गईं. बोरियो अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर का कहना है कि सभी 12 साल से कम उम्र के बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई. सभी बच्चों का ब्लड सैंपल लिया गया है, जिसको मलेरिया टेस्ट के लिए भेजा जाएगा.

Intro:ईटीवी भारत की पहल- पिटीजी स्कूल के 141बच्चों का हुआ मेडिकल हेल्थ चेकअप। मिला प्रयाप्त दवा।
स्टोरी-साहिबगंज-- साहिबगंज जिला मलेरिया जॉन घोषित चुका है जिला से सैकड़ो लोग मलेरिया से पीड़ित लोगों को उचित ईलाज नही होने से मौत के मुंह मे चला जाता है। क्योकि जिला का 1/3 भाग में पहाड़ ही पहाड़ है। जंगल अधिक होने से मच्छड़ अधिक देखने को मिलता है लोग दिन में सुरक्षित नही है तो रात में बिना मछड़दानी का सोना असम्भव है।
ईटीवी भारत ने आदिम जनजाति बच्चों की समस्या को बताया कि बराबर पहाड़िया का बच्चा बीमार रहता है और उसे मलेरिया से अधिक पीड़ित रहता है। इस बात को सिविल सर्जन एके सिंह ने गंभीरता से लिया और डॉक्टर की टीम बनाकर आज पिटीजी स्कूल में पढ़ रहे 141 बच्चों का हेल्थ चेकअप हुआ। जिसमें ब्लड का सेम्पल, स्किन से संबंधित बीमारी का दवा दिया गया साथ ही गर्मी को देखते हुए इलेक्ट्रो पावडर, ब्लड की बृद्धि के लिए फोलिक एसिड का सिरफ दिया गया।
बोरियो अस्पताल का पर प्रभारी डॉक्टर का कहना है कि सभी 12 साल से कम उम्र कद बच्चों को स्वास्थ्य जांच किया गया । सभी का मलेरिया का ब्लड का सेम्पल लिया गया है इस टीम में दो डॉक्टर, दो एएनएम , एक फार्मासिस्ट, एक लैब टेक्नीशियन ,दो एमपीडब्ल्यू स्वास्थ्यकर्मी थे।
बाइट- डॉक्टर एचडी मुर्मू, बोरियो प्रभारी,साहिबगंज


Body:ईटीवी भारत की पहल- पिटीजी स्कूल के 141बच्चों का हुआ मेडिकल हेल्थ चेकअप। मिला प्रयाप्त दवा।
स्टोरी-साहिबगंज-- साहिबगंज जिला मलेरिया जॉन घोषित चुका है जिला से सैकड़ो लोग मलेरिया से पीड़ित लोगों को उचित ईलाज नही होने से मौत के मुंह मे चला जाता है। क्योकि जिला का 1/3 भाग में पहाड़ ही पहाड़ है। जंगल अधिक होने से मच्छड़ अधिक देखने को मिलता है लोग दिन में सुरक्षित नही है तो रात में बिना मछड़दानी का सोना असम्भव है।
ईटीवी भारत ने आदिम जनजाति बच्चों की समस्या को बताया कि बराबर पहाड़िया का बच्चा बीमार रहता है और उसे मलेरिया से अधिक पीड़ित रहता है। इस बात को सिविल सर्जन एके सिंह ने गंभीरता से लिया और डॉक्टर की टीम बनाकर आज पिटीजी स्कूल में पढ़ रहे 141 बच्चों का हेल्थ चेकअप हुआ। जिसमें ब्लड का सेम्पल, स्किन से संबंधित बीमारी का दवा दिया गया साथ ही गर्मी को देखते हुए इलेक्ट्रो पावडर, ब्लड की बृद्धि के लिए फोलिक एसिड का सिरफ दिया गया।
बोरियो अस्पताल का पर प्रभारी डॉक्टर का कहना है कि सभी 12 साल से कम उम्र कद बच्चों को स्वास्थ्य जांच किया गया । सभी का मलेरिया का ब्लड का सेम्पल लिया गया है इस टीम में दो डॉक्टर, दो एएनएम , एक फार्मासिस्ट, एक लैब टेक्नीशियन ,दो एमपीडब्ल्यू स्वास्थ्यकर्मी थे।
बाइट- डॉक्टर एचडी मुर्मू, बोरियो प्रभारी,साहिबगंज


Conclusion:कद8ग9फ़7द8फ़8
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.