साहिबगंज: जिला साहिबगंज को मलेरिया जोन घोषित किया जा चुका है. इसके बावजूद जिले में मलेरिया से पीड़ित लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है. कई मरीजों को समय पर उचित इलाज नहीं मिलने से उनकी मौत हो गई है.
साहिबगंज में पहाड़िया जनजाति के बच्चे हमेशा मलेरिया से पीड़ित रहते हैं. इस समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया. इसके बाद सिविल सर्जन एके सिंह ने संज्ञान लेकर डॉक्टर की एक टीम मंगलवार को पीटीजी स्कूल में पढ़ रहे 141 बच्चों के हेल्थ चेकअप के लिए भेजी. डॉक्टरों ने ब्लड सैंपल और स्किन से संबंधित बीमारी की बच्चों को दवाएं दी.
गर्मी को देखते हुए इलेक्ट्रोल पाउडर, ब्लड की वृद्धि के लिए फोलिक एसिड की दवाएं दी गईं. बोरियो अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर का कहना है कि सभी 12 साल से कम उम्र के बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई. सभी बच्चों का ब्लड सैंपल लिया गया है, जिसको मलेरिया टेस्ट के लिए भेजा जाएगा.