ETV Bharat / state

साहिबगंज में डायरिया का कहर! मंडरो में मिले दो दर्जन से ज्यादा मरीज, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया गांव में कैंप - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

साहिबगंज के केतला टोला के बाद अब मंडरो में भी डायरिया से लोग पीड़ित हुए हैं. इसकी जानकारी मिलने के बाद सीएस तुरंत गांव पहुंचे और पीड़ित लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप कर रही है. Diarrhea in Sahibganj

Diarrhea in Sahibganj
साहिबगंज में डायरिया का कहर
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 8, 2023, 10:51 PM IST

साहिबगंज में डायरिया का कहर

साहिबगंज: जिले में डायरिया का कहर थमने का नाम नहीं रहा है. दो दिन पहले बरहेट में डायरिया से तीन लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं करीब दस लोगों का इलाज बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव में कैंप कर रही है. लेकिन इसी बीच मंडरो प्रखंड के सिमरा पंचायत के मोतीझील गांव में भी डायरिया से लोगों के पीड़ित होने की खबर सामने आयी है. करीब दो दर्जन लोग डायरिया से पीड़ित हैं. डायरिया की खबर सुनकर सीएस अरविंद कुमार रविवार की सुबह गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें: बरहेट में डायरिया से तीन लोगों की मौत के बाद एडीसी और सीएस अपनी टीम के साथ कर रहे इलाके में कैंप, सभी की स्थिति सामान्य

सीएस ने सभी लोगों को एंबुलेंस से मंडरो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. हालत बिगड़ता देख करीब चार से पांच लोगों को जिला सदर अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है, ताकि उन्हें उचित इलाज मिल सके. बता दें कि डायरिया से तीन लोगों की मौत के बाद पहाड़िया समुदाय और आम लोग डरे हुए हैं. डायरिया से बचने के लिए लोग उपाय ढूंढ रहे हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम का दावा है कि सभी लोग सामान्य हैं.

दूषित पानी पीने से गांव में फैला डायरिया: सीएस अरविंद कुमार ने बताया कि गांव पहुंचकर डायरिया से पीड़ित लोगों का हाल जाना. सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. कुछ लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है. इनमें एक बच्चा भी शामिल है. डायरिया से पीड़ित सभी लोग खतरे से बाहर हैं. जांच में पता चला कि दूषित पानी और दूषित भोजन के सेवन से गांव में डायरिया फैला है. टीम गांव में कैंप कर रही है. बीच-बीच में लोगों को ओआरएस दिया जा रहा है. लोगों को डायरिया से बचने के लिए उचित सलाह दी जा रही है. लोगों को गर्म पानी और ताजा भोजन का सेवन करने की सलाह दी जा रही है.

साहिबगंज में डायरिया का कहर

साहिबगंज: जिले में डायरिया का कहर थमने का नाम नहीं रहा है. दो दिन पहले बरहेट में डायरिया से तीन लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं करीब दस लोगों का इलाज बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव में कैंप कर रही है. लेकिन इसी बीच मंडरो प्रखंड के सिमरा पंचायत के मोतीझील गांव में भी डायरिया से लोगों के पीड़ित होने की खबर सामने आयी है. करीब दो दर्जन लोग डायरिया से पीड़ित हैं. डायरिया की खबर सुनकर सीएस अरविंद कुमार रविवार की सुबह गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें: बरहेट में डायरिया से तीन लोगों की मौत के बाद एडीसी और सीएस अपनी टीम के साथ कर रहे इलाके में कैंप, सभी की स्थिति सामान्य

सीएस ने सभी लोगों को एंबुलेंस से मंडरो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. हालत बिगड़ता देख करीब चार से पांच लोगों को जिला सदर अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है, ताकि उन्हें उचित इलाज मिल सके. बता दें कि डायरिया से तीन लोगों की मौत के बाद पहाड़िया समुदाय और आम लोग डरे हुए हैं. डायरिया से बचने के लिए लोग उपाय ढूंढ रहे हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम का दावा है कि सभी लोग सामान्य हैं.

दूषित पानी पीने से गांव में फैला डायरिया: सीएस अरविंद कुमार ने बताया कि गांव पहुंचकर डायरिया से पीड़ित लोगों का हाल जाना. सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. कुछ लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है. इनमें एक बच्चा भी शामिल है. डायरिया से पीड़ित सभी लोग खतरे से बाहर हैं. जांच में पता चला कि दूषित पानी और दूषित भोजन के सेवन से गांव में डायरिया फैला है. टीम गांव में कैंप कर रही है. बीच-बीच में लोगों को ओआरएस दिया जा रहा है. लोगों को डायरिया से बचने के लिए उचित सलाह दी जा रही है. लोगों को गर्म पानी और ताजा भोजन का सेवन करने की सलाह दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.