साहिबगंज: जिले के बरहेट थाना (Barhait police station) क्षेत्र के छोटा कदमा गांव में लखी मुन्नी देवी की हत्या उसके पति (Husband Murdered Wife) के द्वारा कर दी गई है. वारदात के संबंध में मृतक के बेटे संजय तुरी ने बताया कि उसके पिता महादेव तूरी का कुसमा गांव में एक महिला के साथ अवैध संबंध है. जिसके चलते दोनों में हमेशा विवाद होता रहता था. बुधवार (5 अप्रैल) को भी देर रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़ा करने के बाद पिता ने मां को घर से आधा किलोमीटर दूर ले गए और तेजधार हथियार से हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें: बेटी और पत्नी ने सुपारी देकर कराया मर्डर, पूछताछ के दौरान कबूला जुर्म
हत्या की सूचना ग्रामीणों ने बरहेट थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद थाना से बोरियो प्रभाकर, राजेश कुमार, थाना प्रभारी गौरव कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेजा गया और मामले पर कारवाई करते हुए आरोपी महादेव तुरी को भी गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद से ही मृतक के पुत्र पतोह और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.