ETV Bharat / state

Sahibganj News: मालदा डीआरएम ने साहिबगंज के पांच सहित 17 रेल कर्मचारियों को किया पुरस्कृत, रेल सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित - साहिबगंज से रेलवे के जेई गुरुदेव प्रसाद साह

रेलवे में यात्री सुरक्षा से संबंधित उत्कृष्ट कार्य करनेवाले रेल कर्मचारियों को मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे ने सम्मानित किया है. इसके तहत साहिबगंज के भी पांच रेल कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-July-2023/jh-sah-05-rly-jh10026_17072023204604_1707f_1689606964_304.jpg
DRM Rewarded Five Railway Employees Of Sahibganj
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 3:09 PM IST

साहिबगंज: ईस्टर्न रेलवे मालदा डिवीजन की ओर से सुरक्षा से संबंधित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रेलवे कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक पखवाड़ा के लिए सुरक्षा पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर 17 जुलाई को मालदा डीआरएम विकास चौबे ने बड़ी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 17 कर्मचारियों के बीच सुरक्षा पुरस्कार का वितरण किया. जिसमें साहिबगंज से पांच रेल पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज में स्वचालित निरीक्षण यान परख का जीएम ने किया उद्घाटन, स्टेशन के कायाकल्प का दिया भरोसा

साहिबगंज से इन्हें किया गया सम्मानितः साहिबगंज से रेलवे के जेई गुरुदेव प्रसाद साह, एलपीएम संजय कुमार, एएलपी एनके प्रभाकर, सीएलआई स्टीफन सोरेन और जेई इलेक्ट्रिकल गौतम कुमार दास को सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर उनके प्रमुख योगदान, अप्रिय घटनाओं को रोकने और ट्रेन संचालन में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सम्मानित किया गया. पुरस्कार स्वरूप रेल कर्मियों को एक पदक, प्रशस्ति प्रमाण पत्र और अनुकरणीय सुरक्षा कार्य का एक प्रशस्ति पत्र दिया गया है.

सम्मानित होने वाले रेल कर्मचारी दूसरे के लिए बनेंगे प्रेरणाः इस अवसर पर डीआरएम सह एमएलडीटी विकास चौबे ने कहा कि पुरस्कार विजेताओं ने सराहनीय काम किया है और सुरक्षित कामकाज के लिए सतर्कता दूसरों को प्रेरित करेगी. उन्होंने कहा कि ईस्टर्न रेलवे का मालदा डिवीजन यात्रियों की सुरक्षा के प्रति ईमानदारी से काम करेगा.

इन रेल कर्मियों को भी किया गया सम्मानितः बाकी के सम्मानित होने वाले रेल कर्मियों में जमालपुर के एसएसई शिव लाल प्रसाद, मालदा के जेई सह मुकेश कुमार यादव, मालदा के टेक्निकल आई बब्लू तिग्गी, भागलपुर के टीएम IV फंटूश कुमार, भागलपुर पीडब्लू जेई विपिन कुमार, भागलपुर के गार्ड आरके सिन्हा, प्वाइंट्समैन अहिरान मिथुन कुमार, शटमैन भागलपुर रमेश कुमार, एलपी भागलपुर एके सिन्हा, एलपी जमालपुर एमएस सिंह, सीएलआई जमालपुर धीरेंद्र केआर पांडे, टेक टीआरडी मालदा अभिषेक केआर को सम्मानित किया गया.

साहिबगंज: ईस्टर्न रेलवे मालदा डिवीजन की ओर से सुरक्षा से संबंधित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रेलवे कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक पखवाड़ा के लिए सुरक्षा पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर 17 जुलाई को मालदा डीआरएम विकास चौबे ने बड़ी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 17 कर्मचारियों के बीच सुरक्षा पुरस्कार का वितरण किया. जिसमें साहिबगंज से पांच रेल पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज में स्वचालित निरीक्षण यान परख का जीएम ने किया उद्घाटन, स्टेशन के कायाकल्प का दिया भरोसा

साहिबगंज से इन्हें किया गया सम्मानितः साहिबगंज से रेलवे के जेई गुरुदेव प्रसाद साह, एलपीएम संजय कुमार, एएलपी एनके प्रभाकर, सीएलआई स्टीफन सोरेन और जेई इलेक्ट्रिकल गौतम कुमार दास को सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर उनके प्रमुख योगदान, अप्रिय घटनाओं को रोकने और ट्रेन संचालन में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सम्मानित किया गया. पुरस्कार स्वरूप रेल कर्मियों को एक पदक, प्रशस्ति प्रमाण पत्र और अनुकरणीय सुरक्षा कार्य का एक प्रशस्ति पत्र दिया गया है.

सम्मानित होने वाले रेल कर्मचारी दूसरे के लिए बनेंगे प्रेरणाः इस अवसर पर डीआरएम सह एमएलडीटी विकास चौबे ने कहा कि पुरस्कार विजेताओं ने सराहनीय काम किया है और सुरक्षित कामकाज के लिए सतर्कता दूसरों को प्रेरित करेगी. उन्होंने कहा कि ईस्टर्न रेलवे का मालदा डिवीजन यात्रियों की सुरक्षा के प्रति ईमानदारी से काम करेगा.

इन रेल कर्मियों को भी किया गया सम्मानितः बाकी के सम्मानित होने वाले रेल कर्मियों में जमालपुर के एसएसई शिव लाल प्रसाद, मालदा के जेई सह मुकेश कुमार यादव, मालदा के टेक्निकल आई बब्लू तिग्गी, भागलपुर के टीएम IV फंटूश कुमार, भागलपुर पीडब्लू जेई विपिन कुमार, भागलपुर के गार्ड आरके सिन्हा, प्वाइंट्समैन अहिरान मिथुन कुमार, शटमैन भागलपुर रमेश कुमार, एलपी भागलपुर एके सिन्हा, एलपी जमालपुर एमएस सिंह, सीएलआई जमालपुर धीरेंद्र केआर पांडे, टेक टीआरडी मालदा अभिषेक केआर को सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.