साहिबगंज: मालदा डिवीजन के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने गुरुवार को मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन और रेलवे गुड्स साइडिंग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीआरएम ने अधिकारियों को रेक लोडिंग और यात्रियों से जुड़ी समस्याओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान मालदा डिवीजन के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन में धीमी निमार्ण कार्य होने की बात कही. इसके साथ ही रेक लोडिंग में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसे लेकर विस्तार पूर्वक अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान मिर्जाचौकी के श्रीराम स्टोन वर्क्स के संचालक टिंकल भगत ने पत्थर व्यवसायी संघ की ओर से आठ सूत्री मांगों को लेकर डीआरएम को एक आवेदन दिया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मिर्जाचौकी रेलवे साइडिंग परिसर में धर्म कांटा और पहुंच पथ की हालत जर्जर है. इसकी मरम्मत कराने की मांग भी डीआरएम से की गई.
ये भी पढ़ें- तीन दिनों से शहीद कुंदन के घर में नहीं जला है चूल्हा, शुक्रवार को गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर
डीआरएम के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों ने कई समस्याओं से डीआरएम को अवगत कराया. समस्याओं से अवगत कराते हुए अधिकारियों ने डीआरएम से मिर्जाचौकी के समपार पुल को स्टेशन के नजदीक बनवाने की की मांग की. मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन में फरक्का एक्सप्रेस और साहिबगंज-दानापुर इंटर सिटी एक्सप्रेस का ठहराव की भी मांग की. स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण, रेलवे साइडिंग में मजदूरों के लिए शौचालय कि व्यवस्था के साथ-साथ एक विश्राम गृह और बिजली की उचित व्यवस्था कराने का अनुरोध किया. इसको लेकर टिंकर भगत ने बताया कि दो दिन पूर्व रेलवे साइडिंग मामले को लेकर पत्थर व्यवसायी संध के साथ बात भी की गई थी. इस दौरान कई वरीय रेल अधिकारी मौजदू रहे.