ETV Bharat / state

New Year 2022: साहिबगंज में 11 पिकनिक स्पॉट पर मजिस्ट्रेट तैनात, हुड़दंग करने वालों पर नजर - सदर अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती

नए साल 2022 के जश्न में हुड़दंग पर नकेल कसने के लिए साहिबगंज में पिकनिक स्पॉट पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो भीड़ पर नजर रखेगी. संभावित भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है.

picnic spots in Sahibganj
साहिबगंज में 11 पिकनिक स्पॉट पर मजिस्ट्रेट तैनात
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 11:45 AM IST

साहिबगंजः नववर्ष 2022 के पहले दिन जश्न और पिकनिक मनाने को लेकर बड़ी संख्या में लोग घरों से निकलते हैं. इस भीड़ में कोई असामाजिक तत्व हुड़दंग नहीं करे, इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से 11 पिकनिक स्पॉट पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है, जो हुड़दंग करने वालों पर नजर रखे है.

यह भी पढ़ेंःनव वर्ष 2022 का स्वागतः बाबा बासुकीनाथ के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, सुरक्षा इंतजाम कड़े

सदर अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती ने बताया कि नगर थाना, जिरवाबाड़ी ओपी और बोरियो थाना क्षेत्र के 11 पिकनिक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं. इन पिकनिक स्पॉट पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसमें शहर से सटे पहाड़ की तलहटी, गंगा विहार पार्क, सिदो-कान्हू स्टेडियम, धोबी झरना, दुर्गा टोला, जलेबिया घाटी आदि शामिल हैं.

देखें पूरी खबर

असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर

पिकनिक स्पॉट पर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों की शनिवार सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक ड्यूटी पर तैनाती की गई है. एसडीओ ने बताया कि 25 दिसंबर के बाद से ही लोग पिकनिक और उत्सव मनाने के लिए आसपास के पर्यटन और पिकनिक स्थल, झरना, पहाड़ और नदियों के किनारे लोग पहुंचने लगते हैं.

खासकर, एक जनवरी को पिकनिक स्थलों पर अधिक भीड़ जुटती है. इस भीड़ में असामाजिक तत्व और अपराधिक तत्व कई बार हुड़दंग और छेड़खानी जैसी घटना को अंजाम देते हैं. इस पर नकेल के लिए जगह-जगह पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि मनचला युवक तेज रफ्तार में वाहन भी चलाता है, जिससे अप्रिय घटना घटने की आशंका रहती है. उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन के खतरा को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का भी पालन कराया जाएगा.

साहिबगंजः नववर्ष 2022 के पहले दिन जश्न और पिकनिक मनाने को लेकर बड़ी संख्या में लोग घरों से निकलते हैं. इस भीड़ में कोई असामाजिक तत्व हुड़दंग नहीं करे, इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से 11 पिकनिक स्पॉट पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है, जो हुड़दंग करने वालों पर नजर रखे है.

यह भी पढ़ेंःनव वर्ष 2022 का स्वागतः बाबा बासुकीनाथ के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, सुरक्षा इंतजाम कड़े

सदर अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती ने बताया कि नगर थाना, जिरवाबाड़ी ओपी और बोरियो थाना क्षेत्र के 11 पिकनिक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं. इन पिकनिक स्पॉट पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसमें शहर से सटे पहाड़ की तलहटी, गंगा विहार पार्क, सिदो-कान्हू स्टेडियम, धोबी झरना, दुर्गा टोला, जलेबिया घाटी आदि शामिल हैं.

देखें पूरी खबर

असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर

पिकनिक स्पॉट पर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों की शनिवार सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक ड्यूटी पर तैनाती की गई है. एसडीओ ने बताया कि 25 दिसंबर के बाद से ही लोग पिकनिक और उत्सव मनाने के लिए आसपास के पर्यटन और पिकनिक स्थल, झरना, पहाड़ और नदियों के किनारे लोग पहुंचने लगते हैं.

खासकर, एक जनवरी को पिकनिक स्थलों पर अधिक भीड़ जुटती है. इस भीड़ में असामाजिक तत्व और अपराधिक तत्व कई बार हुड़दंग और छेड़खानी जैसी घटना को अंजाम देते हैं. इस पर नकेल के लिए जगह-जगह पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि मनचला युवक तेज रफ्तार में वाहन भी चलाता है, जिससे अप्रिय घटना घटने की आशंका रहती है. उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन के खतरा को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का भी पालन कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.