साहिबगंज: लॉकडाउन का असर इंटर स्टेट फेरी सेवा घाट पर भी पड़ा है. दो राज्यों के बीच गंगा नदी के रास्ते मालवाहक और यात्री जहाज बिल्कुल ठप पड़ गया है. इन घाटों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लॉकडाउन जारी होते ही हजारों लोगों का रोजाना आना जाना बंद हो चुका है. संकरी गली के समदा घाट पर अब सन्नाटा पसरा हुआ है.
उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील किया है कि सभी लोग घरों में रहें सुरक्षित रहें. सिर्फ जरूरी काम के लिए ही बाहर निकले. लॉकडाउन का पालन करें और जिला प्रशासन का सहयोग करें. उपायुक्त ने कहा कि इंटर स्टेट सारे काम बंद कर दिए गए हैं सिर्फ जरूरी सेवा छोड़ कोई भी काम नहीं होगा.
ये भी पढे़ं: जामताड़ाः कोरोना ने रामनवमी का त्योहार फीका किया, मंदिरों में पसरा सन्नाटा
लॉकडाउन का सीधा असर साहिबगंज के फेरी सेवा घाट पर पड़ा है. दो राज्यों के बीच गंगा नदी से जोड़ने वाले मालवाहक जहाज और यात्री जहाज बंद होने से बिल्कुल संपर्क टूट चुका है. फिलहाल, लोग कोरोना का डर से घर से नहीं निकल रहे हैं, लेकिन दो राज्यों के बीच व्यापार का सेवा खत्म होने से दोनों राज्यों को काफी क्षति पहुंच रहा है.