साहिबगंज: जिला सदर अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में कई महीनों से ताला लटका हुआ है. इस वॉर्ड में लाखों की लागत से कीमती मशीन लगाई गई थी जो धूल फांक रही है. इस्तेमाल नहीं होने की वजह से कई मशीनें खराब होने की कगार पर है.
यह भी पढ़ें: रांची लौटे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, पत्नी साक्षी भी रहीं मौजूद
जिला सदर अस्पताल में मरीजों की सुविधा को लेकर आईसीयू वॉर्ड खोला गया था. लेकिन, इसका कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है. इमरजेंसी की स्थिति में मरीजों को बिहार या फिर मालदा जाना पड़ता है. अस्पताल में महिला डॉक्टर नहीं होने की वजह से भी लोगों को काफी परेशानी होती है. आईसीयू वॉर्ड को चलाने के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी नहीं हैं. अगर डॉक्टरों की बहाली होती है तो मरीजों को दूसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा.