साहिबगंज: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत 100 दिन का आउटरीच कार्यक्रम चलाया जा रहा है. सेवा दिवस के अवसर पर जमुनादास चौधरी गर्ल्स हाई स्कूल में विधिक साक्षरता कक्षा का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें- Sahibganj News: बाल विवाह मुक्त जिला बनेगा साहिबगंज, चलाया जाएगा 100 दिवसीय विधिक जागरुकता कार्यक्रम
इस कार्यक्रम में कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों ने भाग लिया. सचिव डीएलएसए सह सिविल जज सीनियर डिवीजन धर्मेंद्र कुमार ने कक्षा का संचालन किया और जेजे अधिनियम, पोक्सो अधिनियम, डीवी अधिनियम और बच्चों की सुरक्षा से संबंधित अन्य सभी कानून के प्रावधानों को बताया. कानूनी सहायता बचाव पक्ष की लीगल एड डिफेंस कॉउन्सिल की वकील ज्योति कुमारी ने छात्रों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए अदालत का दरवाजा कैसे खटखटा सकते हैं. रतन कुमार द्वारा भी क्लास लिया गया और नालसा के टोल फ्री न 15100 के बारे में बताया गया. छात्रा कानून के प्रावधानों और उनके अनुप्रयोगों को जानने के लिए बहुत उत्सुक थे. उन्होंने जज से कानून के संबंध में कई सवाल भी किये.
विधिक सेवा प्राधिकार का यह 100 दिन का दूसरा चरण का कार्यक्रम चल रहा है. इस विधिक सेवा प्राधिकार के लोग दूर दराज पहुंचकर लोगों को योजना व कानून की जानकारी देते हैं. सचिव धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक जानकारी पहुंचना और आगे बढ़कर काम करना तभी हम लोगों को न्याय दिला सकते हैं. आज भी हम बहुत पीछे हैं, न्याय का मतलब केवल मुकदमों से ही नहीं है. बल्कि सरकार द्वारा प्रदत सुविधाओं, योजनाओं का लाभ अहर्ताधारक व्यक्ति को नहीं मिल रहा है उन्हें उनसे वंचित रखना भी अन्याय है. डालसा उन वंचितों को न्याय दिलाने में निरंतर तत्पर है यह डालसा का दायित्व भी है.