साहिबगंजः जिले में हर दिन कोरोना वायरस के मरीज मिलने से आम लोग दहशत में आ चुके हैं. हर कोई असुरक्षित महसूस कर रहा है. प्रतिदिन साहिबगंज में संक्रमित मरीज की संख्या बढ़ रही है. कोर्ट एक ऐसा स्थान है जहां भीड़-भाड़ बहुत अधिक होती है. ऐसी स्थिति में वकीलों ने न्यायिक कार्य से अपने आप को अलग करने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें-निगम सफाई कर्मियों की प्रोत्साहन राशि को लेकर वित्त मंत्री ने जताई सहानुभूति, कहा- निकाला जाएगा समाधान
सिविल कोर्ट एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि जिस तरह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है ऐसी स्थिति में अब वकील भी सुरक्षित नहीं है. कोर्ट में भीड़ भाड़ अधिक होती है. वकीलों को आम लोगों के बीच रहकर काम करना पड़ता है. एसोसिएशन के सचिव और अध्यक्ष ने कहा कि इस महीने के अंत तक न्यायिक कार्य से सभी वकील अपने आप को अलग रखेंगे. स्थिति कुछ नियंत्रण में रही तो अगले महीने से कम शुरू होगा नहीं तो आगे भी वकील न्यायिक कार्य से अपने को अलग रखेंगे. ऑनलाइन सुविधा भी इस बीच बंद रहेगी.