साहिबगंज: बिहार से झारखंड अलग हुए 19 साल बीत गया लेकिन बिहार और झारखंड के बीच गंगा पार हजारों एकड़ दियारा क्षेत्र का जमीन का अब तक सीमांकन नहीं हो सका है. जिसकी वजह से आए दिन किसानों के साथ मारपीट का मामला सामने आते रहता है. अगर किसी किसान ने विरोध किया तो उसकी हत्या तक कर दी जाती है.
किसानों में नराजगी
बता दें कि दियारा क्षेत्र राजमहल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. राजमहल से कभी बीजेपी का तो कभी जेएमएम और कांग्रेस का प्रतिनिधि चुनकर सदन तक भेजती है लेकिन जनप्रतिनिधि ने इस सीमांकन का काम नहीं कर पाया. जिससे किसानों में काफी नाराजगी है. किसानों का कहना है कि अगर किसी के पास 10 बीघा जमीन है वह सिर्फ 2 बीघा खेत पर ही अपनी फसल उगा पाते हैं बाकी जमीन पर दबंग कब्जा कर लेते हैं. आज तक इस दियारा क्षेत्र का ना तो सीमांकन हो सका और ना ही सर्वे हुआ है.
ये भी देखें- लातेहार के सदर अस्पताल का SNCU वार्ड बच्चों को दे रहा जीवनदान, कमजोर और नवजातों का मुफ्त में इलाज
किसान पूरी जमीन पर नहीं कर पाते है खेती
वहीं, किसान का कहना है कि हर साल खासकर कलाई फसल के समय यह समस्या उत्पन्न होती है क्योंकि कलाई दाल काफी महंगा होता है. दोनों राज्य की पुलिस 2 साल से कैंप कर रही हैं लेकिन किसी भी तरह का परेशानी नहीं हो इसका डर सताय रहता है अपना जमीन होते हुए भी अपनी पूरी जमीन पर खेती नहीं कर पाते हैं.
ये भी देखें- साहिबगंजः बूंदा-बांदी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, किसानों के लिए फायदेमंद
होते है जमीन पर खून खराबा
साहिबगंज जिला का दियारा क्षेत्र विवादास्पद जमीन है आज तक इस जमीन का सर्वे नहीं हुआ और न ही कोई मैप बन सका कि कहां तक झारखंड की जमीन है और कहां तक बिहार का जमीन है. यही वजह है कि सीमांकन नहीं होने से इन जमीन पर खून खराबा आए दिन होते रहता है.
वहीं, किसान मोर्चा का जिलाध्यक्ष लक्ष्मण यादव का कहना है कि यदि सीमांकन के समस्या का समाधान हो जाता तो हम सुख चैन से अपना खेती करते. जनप्रतिनिधि हो या जिला प्रशासन इस दिशा में आज तक कोई भी सकारात्मक पहल नहीं उठा पाया है.
निश्चित रूप से बिहार से झारखंड कब 19 वर्ष बीत गया लेकिन गंगा पार दियारा क्षेत्र में हजारों एकड़ जमीन पर आज तक सीमांकन नहीं हो सका और न आज तक ना सर्वे हो पाया और इसका पूरा खामियाजा किसान भुगत रहा हैं. अब किसान को झारखंड के नए सरकार गठन के बाद यह उम्मीद लगी है शायद इस बार नई सरकार हमारी समस्या को समाधान कर दें.