ETV Bharat / state

साहिबगंज सदर अस्पताल में मरीज हलकान, स्वस्थ इंसान को भी जाने में होती है घबराहट

author img

By

Published : Nov 2, 2021, 8:46 AM IST

Updated : Nov 2, 2021, 9:14 AM IST

साहिबगंज सदर अस्पताल में हर तरफ गंदगी है. आलम ये है कि हॉस्पिटल के शौचायल से लेकर वार्ड तक में बदबू फैली रहती है. इस गंदगी ये यहां इलाज कराने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Sahibganj sadar hospital
Sahibganj sadar hospital

साहिबगंज: सदर अस्पताल में कुव्यवस्था से मरीज काफी परेशान रहते हैं. यूं तो लोग यहां अपना इलाज करना पहुंचे हैं. लेकिन यहां की हालत ऐसी है कि अगर स्वस्थ्य इंसान भी यहां आए तो वह बीमार हो सकता है. अस्पताल में साफ सफाई नहीं होने से चारों तरफ दुर्गंध फैली रही है. ना तो यहां बाथरूम की सफाई ठीक से होती है और ना ही शौचलय की.

साहिबगंज सदर अस्पताल में हर तरफ कुव्यव्स्था का आलम है. यहां के मरीज हमेशा सफाई को लेकर शिकायत करते हैं लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं है. इस अस्पताल में मरीज जिले के कोने-कोने से पहुंचते हैं. उन्हें उम्मीद होती है कि चिकित्सा सहित तमाम व्यवस्था सुदृढ़ होंगी, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर हर तरफ स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से मरीज परेशान दिखते हैं. यहां भर्ती एक मरीज के परिजन का कहना है कि यहां साफ सफाई समुचित तरीके से नहीं हो रही है. बाथरूम, शौचालय सहित वार्ड में इतनी दुर्गंध है कि शुद्ध सांस लेना मुश्किल हो गया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: संक्रमणमुक्त साहिबगंज में कोरोना जांच किट खत्म, कोई संक्रमित जिले में आया तो बढ़ेगी मुसीबत

जिला सदर अस्पताल सहित अन्य पीएचसी की साफ सफाई करने के लिए प्राप्त संख्या में सफाई कर्मी बहाल किए गए हैं. झारखंड सरकार उन सभी कर्मी को समय पर सैलरी भी देती है, बावजूद इसके जिला स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग में घोर अभाव दिख रहा है. अस्पताल की सफाई किस हो रही है या नहीं इसपर किसी का ध्यान नहीं है और इसका खामियाजा अस्पताल में आने वाले मरीजों को भुगतना पड़ता है. हालांकि जैसे ही इस तरह की खबरें सामने आती हैं वैसे ही अधिकारी एक्टिव होकर संज्ञान तो लेते हैं लेकिन कुछ दिनों के एक बार फिर हालत खस्ताहाल हो जाती है.

साहिबगंज: सदर अस्पताल में कुव्यवस्था से मरीज काफी परेशान रहते हैं. यूं तो लोग यहां अपना इलाज करना पहुंचे हैं. लेकिन यहां की हालत ऐसी है कि अगर स्वस्थ्य इंसान भी यहां आए तो वह बीमार हो सकता है. अस्पताल में साफ सफाई नहीं होने से चारों तरफ दुर्गंध फैली रही है. ना तो यहां बाथरूम की सफाई ठीक से होती है और ना ही शौचलय की.

साहिबगंज सदर अस्पताल में हर तरफ कुव्यव्स्था का आलम है. यहां के मरीज हमेशा सफाई को लेकर शिकायत करते हैं लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं है. इस अस्पताल में मरीज जिले के कोने-कोने से पहुंचते हैं. उन्हें उम्मीद होती है कि चिकित्सा सहित तमाम व्यवस्था सुदृढ़ होंगी, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर हर तरफ स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से मरीज परेशान दिखते हैं. यहां भर्ती एक मरीज के परिजन का कहना है कि यहां साफ सफाई समुचित तरीके से नहीं हो रही है. बाथरूम, शौचालय सहित वार्ड में इतनी दुर्गंध है कि शुद्ध सांस लेना मुश्किल हो गया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: संक्रमणमुक्त साहिबगंज में कोरोना जांच किट खत्म, कोई संक्रमित जिले में आया तो बढ़ेगी मुसीबत

जिला सदर अस्पताल सहित अन्य पीएचसी की साफ सफाई करने के लिए प्राप्त संख्या में सफाई कर्मी बहाल किए गए हैं. झारखंड सरकार उन सभी कर्मी को समय पर सैलरी भी देती है, बावजूद इसके जिला स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग में घोर अभाव दिख रहा है. अस्पताल की सफाई किस हो रही है या नहीं इसपर किसी का ध्यान नहीं है और इसका खामियाजा अस्पताल में आने वाले मरीजों को भुगतना पड़ता है. हालांकि जैसे ही इस तरह की खबरें सामने आती हैं वैसे ही अधिकारी एक्टिव होकर संज्ञान तो लेते हैं लेकिन कुछ दिनों के एक बार फिर हालत खस्ताहाल हो जाती है.

Last Updated : Nov 2, 2021, 9:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.