ETV Bharat / state

साहिबगंज में पहाड़ से गिरने पर मजदूर की मौत, अवैध पत्थर व्यवसाय से जुड़ा मामला - साहिबगंज गदवा पहाड़

साहिबगंज के सकरीगली स्थित गदवा पहाड़ से गिरने पर एक मजदूर की मौत हो गयी. जिला खनन पदाधिकारी, एसडीओ मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं.

Laborer died after falling from a mountain in sahibganj
साहिबगंज में पहाड़ से गिरने पर मजदूर की मौत
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 8:38 AM IST

साहिबगंज: सकरीगली स्थित गदवा पहाड़ से गिरने पर एक मजदूर की मौत हो गयी. मजदूर मोतीझरना का रहने वाला था. मामला अवैध पत्थर व्यवसाय से जुड़ा हुआ है. मजदूर माइंस में काम कर रहा था, जिस समय यह हादसा हुआ. मजदूर काम करते हुए अचानक पहाड़ से गिर गया था. मामले की जानकारी मिलते ही जिला खनन पदाधिकारी और एसडीओ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- नक्सली वारदातों के नाम पर आक्रामक BJP, राजनीतिक रोटी सेकने का कर रही काम: कांग्रेस

डीएमओ ने दी जानकारी

डीएमओ ने कहा कि जांच की जा रही है. देखना होगा कि मजदूर की मौत खनन पट्टा क्षेत्र में हुई है या नहीं. अगर अवैध क्रशर या माइंस में मजदूर की मौत हुई है तो कार्रवाई जरूर की जाएगी.

ये भी पढ़ें- खरसावां और कुचाई प्रखंड को मिला कर अलग अनुमंडल बनाने की मांग, विधायक दशरथ गागराई ने शून्यकाल में उठाया मामला

मजदूरों को नहीं मिला सेफ्टी किट

आये दिन मजदूरों की मौत खनन क्षेत्र में हो रही है. जिला प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद पत्थर कारोबारी अपने मजदूरों को सेफ्टी किट नहीं दे रहे हैं. आज यही वजह है कि हर रोज साहिबगंज मिर्जाचौकी बॉर्डर से लेकर कोटलपोखर बॉर्डर तक किसी न किसी मजदूर की मौत क्रशर के फीते में पीसकर या माइंस में गिरकर मौत हो रही है. अक्सर आवाज उठाने पर पैसे देकर मामला रफा-दफा कर दिया जाता है.

साहिबगंज: सकरीगली स्थित गदवा पहाड़ से गिरने पर एक मजदूर की मौत हो गयी. मजदूर मोतीझरना का रहने वाला था. मामला अवैध पत्थर व्यवसाय से जुड़ा हुआ है. मजदूर माइंस में काम कर रहा था, जिस समय यह हादसा हुआ. मजदूर काम करते हुए अचानक पहाड़ से गिर गया था. मामले की जानकारी मिलते ही जिला खनन पदाधिकारी और एसडीओ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- नक्सली वारदातों के नाम पर आक्रामक BJP, राजनीतिक रोटी सेकने का कर रही काम: कांग्रेस

डीएमओ ने दी जानकारी

डीएमओ ने कहा कि जांच की जा रही है. देखना होगा कि मजदूर की मौत खनन पट्टा क्षेत्र में हुई है या नहीं. अगर अवैध क्रशर या माइंस में मजदूर की मौत हुई है तो कार्रवाई जरूर की जाएगी.

ये भी पढ़ें- खरसावां और कुचाई प्रखंड को मिला कर अलग अनुमंडल बनाने की मांग, विधायक दशरथ गागराई ने शून्यकाल में उठाया मामला

मजदूरों को नहीं मिला सेफ्टी किट

आये दिन मजदूरों की मौत खनन क्षेत्र में हो रही है. जिला प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद पत्थर कारोबारी अपने मजदूरों को सेफ्टी किट नहीं दे रहे हैं. आज यही वजह है कि हर रोज साहिबगंज मिर्जाचौकी बॉर्डर से लेकर कोटलपोखर बॉर्डर तक किसी न किसी मजदूर की मौत क्रशर के फीते में पीसकर या माइंस में गिरकर मौत हो रही है. अक्सर आवाज उठाने पर पैसे देकर मामला रफा-दफा कर दिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.