ETV Bharat / state

17 फरवरी को JVM का बीजेपी में विलय, कार्यकर्ताओं में उत्साह

author img

By

Published : Feb 17, 2020, 12:04 AM IST

सोमवार को जेवीएम का बीजेपी में विलय हो जाएगा. इसको लेकर साहिबगंज के हजारों कार्यकर्ता ट्रेन से रांची रवाना हुए. बाबूलाल मरांडी के साथ-साथ जिले के भी हजारों कार्यकर्ता सोमवार को बीजेपी में शामिल होंगे.

JVM merged with BJP on February 17 enthusiasm among workers
कार्यकर्ताओं में उत्साह

साहिबगंज: लंबे समय से कयास लगाया जा रहा था कि जेवीएम का विलय बीजेपी में हो जाएगा. लगातार बाबूलाल मरांडी और अन्य पार्टी नेता के बयान सामने आते रहे हैं. जेवीएम सुप्रीमो भी कई बार ये कहते नजर आए थे कि समय आएगा तो वस्तुस्थिति स्पष्ट हो जाएगी और जानकारी दे दी जाएगी.

देखें पूरी खबर

आखिरकार वो समय आ ही गया और जेवीएम के विलय पर अंतिम मुहर लग गई और तारीख मुकर्रर हुआ 17 फरवरी. सोमवार को रांची के प्रभात तारा मैदान में जेवीएम का ऐतिहासिक विलय बीजेपी में होने जा रहा है. इस दौरान जेवीएम के लाखों कार्यकर्ता विलय समारोह में उपस्थित होकर इस ऐतिहसिक पल का गवाह बनेंगे. जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति में बाबूलाल मरांडी अपने लाखों कार्यकर्ता के संग बीजेपी का दामन थामेंगे.

ये भी देखें- वायरल VIDEO पर जामिया की सफाई, 'हमने कोई वीडियो जारी नहीं किया'

जिसके लिए रविवार शाम साहिबगंज जिला से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता वनांचल ट्रेन पकड़कर रांची रवाना हो गए. कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. अपने नेता का स्वागत करने ढोल-बाजे के साथ रांची के प्रभात तारा मैदान में पहुंच रहे हैं.

साहिबगंज: लंबे समय से कयास लगाया जा रहा था कि जेवीएम का विलय बीजेपी में हो जाएगा. लगातार बाबूलाल मरांडी और अन्य पार्टी नेता के बयान सामने आते रहे हैं. जेवीएम सुप्रीमो भी कई बार ये कहते नजर आए थे कि समय आएगा तो वस्तुस्थिति स्पष्ट हो जाएगी और जानकारी दे दी जाएगी.

देखें पूरी खबर

आखिरकार वो समय आ ही गया और जेवीएम के विलय पर अंतिम मुहर लग गई और तारीख मुकर्रर हुआ 17 फरवरी. सोमवार को रांची के प्रभात तारा मैदान में जेवीएम का ऐतिहासिक विलय बीजेपी में होने जा रहा है. इस दौरान जेवीएम के लाखों कार्यकर्ता विलय समारोह में उपस्थित होकर इस ऐतिहसिक पल का गवाह बनेंगे. जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति में बाबूलाल मरांडी अपने लाखों कार्यकर्ता के संग बीजेपी का दामन थामेंगे.

ये भी देखें- वायरल VIDEO पर जामिया की सफाई, 'हमने कोई वीडियो जारी नहीं किया'

जिसके लिए रविवार शाम साहिबगंज जिला से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता वनांचल ट्रेन पकड़कर रांची रवाना हो गए. कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. अपने नेता का स्वागत करने ढोल-बाजे के साथ रांची के प्रभात तारा मैदान में पहुंच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.