साहिबगंज: जिले के सिद्धू कान्हू सभागार में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी ने रोजगार मेला का आयोजन किया, जिसमें दर्जनों कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाकर इच्छुक आवेदक का फॉर्म जमा लिया, जिसे योग्यता के अनुसार नियुक्ति पत्र दी गई.
रोजगार मेला में जिला भर के हजारों बेरोजगार युवक-युवतियां पहुंचे, जिसमें सभी ने अपनी इच्छा के अनुसार अपना जॉब का चयन किया. सभी चयनित अभ्यर्थियों को अलग-अलग कंपनियों ने ज्वाइनिंग लेटर दिया, जिसे पाकर वो बेहत उत्साहित हुए.
इसे भी पढे़ं:- साहिबगंज का होगा विकास, आकांक्षी योजना के तहत केंद्र सरकार ने दिए 20 करोड़
उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि इस तरह का आयोजन होने से जिला में युवाओं को मनचाहा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी मिल रहा है, यह जिला के लिए एक उपलब्धि है, आने वाले समय में इस तरह का जब भी आयोजन होगा उसके पहले युवा जॉब के लायक खुद को तैयार करेंगे, ताकि शत प्रतिशत युवाओं को नौकरी मिल सके.