साहिबगंज: मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद जेएमएम कार्यकर्ताओं में रोष है. विरोध में झामुमो कार्यकर्ताओं ने कई जिलों में ईडी और केंद्र सरकार का पुतला दहन किया. साहिबगंज में भी जेएमएम कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और पुतला दहन कर पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी का विरोध किया.
ये भी पढ़ें:- पंकज मिश्रा से ईडी करेगी पूछताछ, छह दिनों की मिली रिमांड
केंद्र के इशारे पर काम कर रही है ईडी: प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने ईडी पर केंद्र सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया और कहा कि पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर केंद्र राज्य सरकार को गिराने की साजिश कर रही है. कार्यकर्ताओं ने पंकज मिश्रा को पार्टी के लिए बहुमूल्य बताया और कहा कि उनकी गिरफ्तारी का पार्टी विरोध करती है.
साजिश के तहत फंसाए गए: झामुमो के जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने कहा कि पंकज मिश्रा को साजिश के तहत फंसाया गया है. उन्होंने कहा पंकज मिश्रा की दबंगई न तो बीजेपी को पच रही थी और न ही केंद्र सरकार को इसलिए साजिश के तहत उन पर कार्रवाई की गई. शाहजहां अंसारी ने कहा ने बीजेपी झारखंड में सरकार बनाना चाहती है इसलिए ईडी के माध्यम से विरोधियों को डराया जा रहा है.