साहिबगंज: मंडरो प्रखंड के बसहा पंचायत में सरकार आपके द्वार के तहत बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन साहिबगंज उपायुक्त वरुण रंजन, झारखंड मुक्ति मोर्चा के बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया.
जनता दरबार में कुल 18 विभागों को स्टॉल लगाया गया था. इस दौरान उपायुक्त महोदय ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए. उन्होंने कहा कि जनता दरबार का आयोजन परिसंपत्ति वितरण के लिए नहीं बल्कि ग्रामीणों को योजना का सीधा लाभ देने के लिए आयोजित किया गया है.
ये भी पढे़ं: हेमंत सरकार ने ट्रेजरी से भुगतान पर लगी रोक का फैसला लिया वापस, अपर सचिव ने जारी किया पत्र
वहीं, प्रखंड स्तरीय सखी मंडल के महिलाओं को 4 लाख 50 हजार और 9 लाख 15 हजार की परिसंपत्ति का चेक वितरण किया गया. इस दौरान स्कूल के रसोईया ने जनता दरबार में मानदेय को लेकर गुहार लगाई. उपायुक्त ने प्रखंड के सभी 132 स्कूलों के रसोईया का रुका हुआ मानदेय को लेकर शनिवार को मिर्जाचौकी बीआरसी केंद्र में बैठक कर भुगतान करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया.