साहिबगंज: पीएचडी विभाग द्वारा पिछले 10 महीने से वेतन नहीं दिए जाने पर जल सहिया आक्रोशित हैं. जल सहिया ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजमहल विधायक अनंत ओझा के खिलाफ बाटा रोड स्थित कार्यालय के पास धरना दिया और जमकर नारेबाजी की.
पीएचडी विभाग के द्वारा जल सहिया द्वारा जिला के हर पंचायत में प्रधानमंत्री शौचालय निर्माण का काम करा रही थी. चूंकि, जिला अब ओडीएफ घोषित हो चुका है, ऐसी स्थिति में अब जलसहिया लगभग बेरोजगार हो चुकी हैं. पिछले दस महीने से इनको वेतन भी नहीं मिला है. काम नहीं मिलने पर नौकरी भी खत्म होने का डर सता रहा है. ऐसी परिस्थिति में अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए राजमहल विधायक अनंत ओझा को अपनी मांग पत्र सौंपी.
जल सहिया अध्यक्ष ने कहा कि सालों से एक हजार रुपए वेतन पर काम करती आ रही हूं. सरकार ने आज तक वेतन बढ़ाना मुनासिब नहीं समझा. जिस उद्देश्य से बहाली की गई थी अब काम खत्म होने के बाद कोई काम भी नहीं दिया जा रहा है. हमें नौकरी जाने का डर सता रहा है क्योंकि हमारी खोजबीन कोई कर नहीं रहा है. इसलिए राजमहल विधायक से मिलकर मांग पत्र सौंपी हूं. अगर मांग पूरी नहीं होती है तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.
राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि इनकी मांग जायज है. सरकार को इस पर मंथन करना चाहिए. आज जल सहिया की बदौलत साहिबगंज ओडीएफ घोषित हुआ है. स्वच्छता के दिशा में भी इन्होंने काफी काम किया है. साहिबगंज और राजमहल अनुमंडल क्षेत्र को स्वच्छता की दिशा में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. इसलिए सरकार को इनकी मांगों पर विचार करना चाहिए.