ETV Bharat / state

IWAI के निदेशक ने पोर्ट का किया निरीक्षण, कहा- 12 सितंबर को PM मोदी करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन - Inland waterways authority of india

आईडब्लूएआई के निदेशक डॉ अमिता प्रसाद ने सोमवार को साहिबगंज का दौरा किया. जहां पोर्ट परिसर में सभी पदाधिकारियों के साथ एक बैठक कर तमाम चीजों के बारे में जाना और मल्टी मॉडल टर्मिनल का जायजा लिया.

डॉ अमिता प्रसाद ने किया पोर्ट का निरीक्षण
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 9:02 PM IST

साहिबगंज: भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के निदेशक डॉ अमिता प्रसाद ने साहेबगंज का दौरा किया. आगामी 12 सितंबर को प्रधानमंत्री द्वारा रांची से ऑनलाइन इस पोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसी सिलसिले में दिल्ली से हवाई मार्ग होते हुए साहिबगंज पहुंची और पोर्ट परिसर में सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और तमाम चीजों को बारीकी से देखा और समझा. वहीं डॉ अमिता प्रसाद ने तमाम पदाधिकारियों के साथ पैदल चलकर मल्टी मॉडल टर्मिनल का जायजा लिया.

देखें पूरी खबर

आइडब्लूएआई के डायरेक्टर ने बताया कि बनारस से हल्दिया तक 1320 किलोमीटर लंबी गंगा नदी पर तीन मल्टी मॉडल टर्मिनल बन रहे है. तीनों से कुल 5200 करोड़ की लागत से बनना है जो 2023 में पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. बनारस पोर्ट को प्रधानमंत्री द्वारा पिछले नवंबर में उद्धघाटन कर चुके है और यह दूसरा अवसर होगा जहां पीएम मोदी 12 सितंबर को रांची से ऑन लाईन उद्घाटन करेंगे.

डायरेक्टर ने कहा कि साहिबगंज 280 करोड़ की लागत से बनना है जो समय के अनुसार प्रथम चरण का काम पूरा हो चुका है. बताया कि काम इतना हो गया है कि उद्घाटन के बाद कार्गो जैसी मालवाहक जहाज का आना चालू हो जाएगा और व्यपार का रास्ता खुल जाएगा.

ये भी देखें- साहिबगंज: DC ने पोर्ट का किया निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा, 12 सितंबर को होगा उद्धघाटन

डॉ अमिता प्रसाद ने कहा कि आने वाले समय मे यह पोर्ट पर्यटक का केंद्र बनेगा, वहीं, उन्होंने कहा की इस पोर्ट के बन जाने से साहिबगंज से गिट्टी, बालू, कोयला दूसरे राज्यों में सुगम तरीके और कम खर्च में चला जाएगा और दूसरे राज्यो से वस्तुएं साहिबगंज के साथ झारखंड में आएगी.

साहिबगंज: भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के निदेशक डॉ अमिता प्रसाद ने साहेबगंज का दौरा किया. आगामी 12 सितंबर को प्रधानमंत्री द्वारा रांची से ऑनलाइन इस पोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसी सिलसिले में दिल्ली से हवाई मार्ग होते हुए साहिबगंज पहुंची और पोर्ट परिसर में सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और तमाम चीजों को बारीकी से देखा और समझा. वहीं डॉ अमिता प्रसाद ने तमाम पदाधिकारियों के साथ पैदल चलकर मल्टी मॉडल टर्मिनल का जायजा लिया.

देखें पूरी खबर

आइडब्लूएआई के डायरेक्टर ने बताया कि बनारस से हल्दिया तक 1320 किलोमीटर लंबी गंगा नदी पर तीन मल्टी मॉडल टर्मिनल बन रहे है. तीनों से कुल 5200 करोड़ की लागत से बनना है जो 2023 में पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. बनारस पोर्ट को प्रधानमंत्री द्वारा पिछले नवंबर में उद्धघाटन कर चुके है और यह दूसरा अवसर होगा जहां पीएम मोदी 12 सितंबर को रांची से ऑन लाईन उद्घाटन करेंगे.

डायरेक्टर ने कहा कि साहिबगंज 280 करोड़ की लागत से बनना है जो समय के अनुसार प्रथम चरण का काम पूरा हो चुका है. बताया कि काम इतना हो गया है कि उद्घाटन के बाद कार्गो जैसी मालवाहक जहाज का आना चालू हो जाएगा और व्यपार का रास्ता खुल जाएगा.

ये भी देखें- साहिबगंज: DC ने पोर्ट का किया निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा, 12 सितंबर को होगा उद्धघाटन

डॉ अमिता प्रसाद ने कहा कि आने वाले समय मे यह पोर्ट पर्यटक का केंद्र बनेगा, वहीं, उन्होंने कहा की इस पोर्ट के बन जाने से साहिबगंज से गिट्टी, बालू, कोयला दूसरे राज्यों में सुगम तरीके और कम खर्च में चला जाएगा और दूसरे राज्यो से वस्तुएं साहिबगंज के साथ झारखंड में आएगी.

Intro:बनारस से हल्दिया तक तीन बड़े बंदरगाह 5200 करोड़ की लागत से बन रहा है जो वर्ष 2023 में होगा पूरा। इस सृंखला में साहिबगंज दूसरा पोर्ट है जिसे 12 सितंबर को पीएम करेंगे उद्धघाटन। बनारस से हल्दिया तक 1320 किमी लंबी गंगा नदी पर तीन पोर्ट का निर्माण हो रहे है सहिबगज दूसरा पोर्ट होगा जो पीएम रांची से करेंगे उद्धघाटन। सहिबगज 280 करोड़ की लागत से बन रहा है प्रथम चरण का पूरा हो गया है।


Body:बनारस से हल्दिया तक तीन बड़े बंदरगाह 5200 करोड़ की लागत से बन रहा है जो वर्ष 2023 में होगा पूरा। इस सृंखला में साहिबगंज दूसरा पोर्ट है जिसे 12 सितंबर को पीएम करेंगे उद्धघाटन। स्टोरी-साहिबगंज-- भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के डायरेक्टर सुमिता प्रसाद का दौरा साहेबगंज हुआ। आगामी 12 सितंबर को प्रधानमंत्री द्वारा रांची से ऑनलाइन इस पोर्ट का उद्घाटन करेंगे इसी सिलसिले में दिल्ली से हवाई मार्ग होते हुए साहिबगंज पहुंची और कोर्ट परिसर में सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और तमाम चीजों को बारीकी से देखा और समझा। आईडब्लूएआई के निर्देशक तमाम पदाधिकारियों के साथ पैदल चलकर मल्टी मॉडल टर्मिनल का जायजा लिया। साथ ही बंदरगाह का पूजा अर्चना कर सभी के बीच प्रसाद का वितरण भी किया। आइडब्लूएआई डायरेक्टर ने कहा कि बनारस से हल्दिया तक 1320 किमी लंबी गंगा नदी पर तीन मल्टी मॉडल टर्मिनल बन रहे है तीनो से कुल 5200 करोड़ की लागत से बनना है जो 2023 में पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। बनारस पोर्ट को प्रधानमंत्री द्वारा पिछले नवंबर में उद्धघाटन कर चुके है यह दूसरा अवसर होगा जहाँ पीएम रांची से ऑन लाईन उद्धघाटन करेंगे। डायरेक्टर ने कहा कि साहिबगंज 280 करोड़ की लागत से बनना है जो समय के अनुसार प्रथम चरण का काम पूरा हो चुका है । काम इतना हो गया है कि उद्धघाटन के बाद कार्गो जैसी मालवाहक जहाज का आना चालू हो जाएगा। व्यपार का रास्ता खुल जायेगा। सुमिता प्रसाद ने कहा कि आने वाले समय मे यह पोर्ट पर्यटक का केंद बनेगा इसके लिए जेटी का भी व्यवस्था की जाएगी। क्योकि राजमहल की पहाड़ी ,यहां के कई ऐसे पर्यटक स्थल भी है साथ ही यह पोर्ट के उद्धघाटन होने के साथ पर्यटको का आना चालू हो जाएगा। इसके लिए गया गंगा में घूमने के लिए व्यवस्था करेंगे। कहा की इस पोर्ट बन जाने से साहिबगंज से गिट्टी,बालू, चिप्स,कोयला दूसरे राज्यो में सुगम तरीके और कम खर्च में चला जायेगा। और दूसरे राज्यो से बस्तुए साहिबगंज के साथ झारखण्ड में आएगी। इस एक साहिबगंज व्यपार का हब बन जायेगा। बाइट-- अमिता प्रसाद, IWAI _निर्देशक।


Conclusion:निशिचित रूप से बंदरगाह साहिबगंज का व्यपार का मार्ग खुलेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.