साहिबगंज: अनलॉक 4 में पर्यावरण पर प्रदूषण का खतरा मंडराने लगा है. इसका कारण धड़ल्ले से निकलने वाले क्रेसर और माइन्स की जहरीली हवा बताई जा रहा है. वहीं इस मामले में डीएफओ ने नाराजगी जताई है.
लॉकडाउन में हुआ पार्यावरण साफ
लॉकडाउन में सारा काम ठप पड़ गया था. माइंस, परिवहन, जलमार्ग ठप पड़ जाने से इसका प्रतिकूल असर पर्यावरण पर पड़ा है. पर्यावरण साफ दिखने लगा, लोगों को एहसास होने लगा था कि पहली बार इस तरह दृश्य देखने को मिल रहा है. गंगा स्वच्छ हो गई और जलवायु ठीक होने से दार्जलिंग जैसा मौसम हो गया था. वहीं प्रवासी पक्षियों का आगमन हो चुका था.
सरकार के निर्देश के बाद काम हुआ शुरू
अनलॉक 4 में सरकार का निर्देश मिलते ही एक फिर से कम काज शुरू हो चुका है. जिला में धड़ल्ले से मानक को ताख पर रखकर धूल उड़ाया जा रहा है. अवैध विस्फोट कर प्रर्यावरण प्रदूषित की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर के कदमा में व्यापारी के घर पर डकैतों का धावा, परिजनों को बंधक बनाकर नगदी-गहने लूटे
की जाएगी कड़ी कार्रवाई
वन प्रमंडल अधिकारी ने कहा कि काफी चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि जिला टास्क फोर्स सक्रिय है क्रसर, माइंस चालकों को साफ साफ निर्देश दिया जाता है कि मानक को ध्यान में रखकर काम करें. अवैध काम नहीं करें वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी.