साहिबगंजः नवाबाजार थाना के पूर्व दारोगा लालजी यादव की संदेहास्पद मौत मामले में एक नया मोड़ आ गया है. दारोगा की पत्नी पूजा कुमारी ने जिरवाबाड़ा ओपी में शिकायत की है. जिसमें हत्या के आरोप पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा, एसडीपीओ सुरजीत कुमार और जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन पर लगाए हैं. जिरवाबाड़ी ओपी की पुलिस ने जीरो प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
यह भी पढ़ेंः दिवंगत दारोगा लालजी यादव के परिजनों से मिले सांसद विजय हांसदा, जांच का दिया भरोसा
नियमानुसार घटनास्थल पलामू जिला है. इसलिए जिरवाबाड़ी थाने में जीरो प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस प्राथमिकी पर कार्रवाई को लेकर संबंधित थाना भेजा जाएगा. पूजा कुमारी ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि मेरे पति लालजी यादव पलामू जिले के नवा बाजार थाने में प्रभारी के रूप में पदस्थापित थे. पलामू एसपी उनको कुछ दिनों से अवैध गिट्टी लोड ट्रक और ट्रैक्टर को चलाने के साथ साथ अवैध वसूली करने को कहा और यह काम नहीं करने पर निलंबित कर हत्या कराने की धमकी दी थी. पूजा कुमारी ने यह भी बताया कि घटना के दिन भी पति ने फोन कर उन्हें सारी बात की जानकारी दी थी. पति ने बताया था कि एसपी मां-बहन की भद्दी-भद्दी गाली देता है.
जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन अवैध बालू लदे गाड़ी लेकर आए और थाने के बाहर ही पार्क करने का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने तत्काल फोन कर कहा कि गाड़ी बाहर नहीं रखोगे तो एसपी से कहकर निलंबित करा दूंगा और बाद में निलंबित करवा भी दिया. शिकायत में यह भी कहा गया है कि निलंबन मुक्त करने के लिए एसपी 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. एसडीपीओ भी कहते थे कि 10 लाख रुपये देने के बाद तुम्हें दूसरे थाने का प्रभारी बना दिया जाएगा. अन्यथा तुम्हारी हत्या करा दी जाएगी. पूजा कुमारी ने बताया कि 10 जनवरी को पति ने रात 8ः19 बजे मोबाइल पर बात की थी और पूर्व की बातों को दोहराया था. तीनों पदाधिकारियों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मेरे पति की हत्या कर दी है. इन तीनों अधिकारियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है.