ETV Bharat / state

Sahibganj News: साहिबगंज में सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक की मौत, हादसे में तीनों दोस्तों ने गंवाई जान - झारखंड न्यूज

शुक्रवार का दिन साहिबगंज जिला के लिए काला दिन साबित हुआ. जिला में अलग अलग हादसों में चार युवकों की मौत हो गयी. बीते दिन साहिबगंज में सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक की मौत शनिवार को इलाज के दौरान हो गयी. इसके बाद कुल मिलाकर जिला में शुक्रवार को चार मौतें हुईं. इन घटनाओं से राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में मातम पसर गया है.

injured Youth died on road accident in Sahibganj
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 12:18 PM IST

साहिबगंजः शुक्रवार को तीन दोस्त अपने मित्र का जन्मदिन मनाने के लिए निकले थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये दिन उनके लिए आखिरी साबित होगा. एक सड़क हादसे में तीनों दोस्त अकाल काल के गाल में समा गए. शुक्रवार को दिन में हुए एक्सीडेंट में जख्मी एक युवक की देर रात मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें- Road Accident In Sahibganj: सड़क हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, एक हालत कभी नाजुक

शुक्रवार को सड़क हादसे में दो दोस्त रोहन महतो और सूरज राय की मौत मौके पर हो गई थी, तीसरे दोस्त रोहित साह की मौत मालदा में इलाज के दौरान देर रात को हो गई. इस घटना से राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में गम का माहौल है. इनके परिवार के बीच कोहराम मचा हुआ है. यह घटना तीनपहाड़ और राजमहल के बीच कठ पुल के पास हुई थी. तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और लोहा के बैरिकेड से टकरा गयी थी, जिसमें दो की मौत मौके पर ही हो गयी और एक युवक बुरी तरह से जख्मी हुआ था.

राजमहल के 18 साल के सूरज राय और तीनपहाड़ के 18 वर्षीय रोहन महतो की मौत घटनास्थल पर हो गई. जबकि तीसरा दोस्त राजमहल के नीलकोठी का रहने वाला 21 वर्षीय रोहित साह राजमहल अनुमंडल अस्पताल से रेफर कर दिया था. लेकिन देर रात इसने भी दम तोड़ दिया. शनिवार को तीन दोस्त का अंतिम संस्कार राजमहल के मुक्ति धाम गंगा घाट पर किया जाएगा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन दोस्त एक मोटरसाइकिल पर किसी अन्य दोस्त का जन्मदिन मनाने के पहुंच रहे थे. वो तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चले थे और किसी ने हेलमेट भी नहीं पहना था, बाइक सूरज राय चला रहा था. शुक्रवार दोपहर 12 बजे की आसपास घटना है. सूरज राय वर्ग 11वीं का छात्र था जो बोकारो में रहकर पढ़ाई करता था. तीन दिन पहले घर छुट्टी में घर आया था. इसके पिता रंजित राय पुलिस विभाग में दुमका में चालक के पद पर कार्यरत हैं. वहीं रोहन के पिता अंबिका प्रसाद पेशे से किसान हैं. रोहन राजमहल में इंटर कॉलेज में पढ़ता था और कासिम बाजार में किराए के मकान में रहता था. वहीं रोहित राय के पिता सब्जी बेचकर अपना घर चलाते हैं.

शुक्रवार हादसा का दिन रहा: साहिबगंज में रोड एक्सीडेंट में दोस्तों की मौत की घटना से पूरा शहर गम में था कि ओझा टोली गंगा घाट पर जूडो कराटे चैंपियन हिमांशु ओझा की मौत की खबर ने सबको सन्न कर दिया. उसकी मौत नदी में स्नान करने के दौरान हुई.

साहिबगंजः शुक्रवार को तीन दोस्त अपने मित्र का जन्मदिन मनाने के लिए निकले थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये दिन उनके लिए आखिरी साबित होगा. एक सड़क हादसे में तीनों दोस्त अकाल काल के गाल में समा गए. शुक्रवार को दिन में हुए एक्सीडेंट में जख्मी एक युवक की देर रात मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें- Road Accident In Sahibganj: सड़क हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, एक हालत कभी नाजुक

शुक्रवार को सड़क हादसे में दो दोस्त रोहन महतो और सूरज राय की मौत मौके पर हो गई थी, तीसरे दोस्त रोहित साह की मौत मालदा में इलाज के दौरान देर रात को हो गई. इस घटना से राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में गम का माहौल है. इनके परिवार के बीच कोहराम मचा हुआ है. यह घटना तीनपहाड़ और राजमहल के बीच कठ पुल के पास हुई थी. तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और लोहा के बैरिकेड से टकरा गयी थी, जिसमें दो की मौत मौके पर ही हो गयी और एक युवक बुरी तरह से जख्मी हुआ था.

राजमहल के 18 साल के सूरज राय और तीनपहाड़ के 18 वर्षीय रोहन महतो की मौत घटनास्थल पर हो गई. जबकि तीसरा दोस्त राजमहल के नीलकोठी का रहने वाला 21 वर्षीय रोहित साह राजमहल अनुमंडल अस्पताल से रेफर कर दिया था. लेकिन देर रात इसने भी दम तोड़ दिया. शनिवार को तीन दोस्त का अंतिम संस्कार राजमहल के मुक्ति धाम गंगा घाट पर किया जाएगा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन दोस्त एक मोटरसाइकिल पर किसी अन्य दोस्त का जन्मदिन मनाने के पहुंच रहे थे. वो तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चले थे और किसी ने हेलमेट भी नहीं पहना था, बाइक सूरज राय चला रहा था. शुक्रवार दोपहर 12 बजे की आसपास घटना है. सूरज राय वर्ग 11वीं का छात्र था जो बोकारो में रहकर पढ़ाई करता था. तीन दिन पहले घर छुट्टी में घर आया था. इसके पिता रंजित राय पुलिस विभाग में दुमका में चालक के पद पर कार्यरत हैं. वहीं रोहन के पिता अंबिका प्रसाद पेशे से किसान हैं. रोहन राजमहल में इंटर कॉलेज में पढ़ता था और कासिम बाजार में किराए के मकान में रहता था. वहीं रोहित राय के पिता सब्जी बेचकर अपना घर चलाते हैं.

शुक्रवार हादसा का दिन रहा: साहिबगंज में रोड एक्सीडेंट में दोस्तों की मौत की घटना से पूरा शहर गम में था कि ओझा टोली गंगा घाट पर जूडो कराटे चैंपियन हिमांशु ओझा की मौत की खबर ने सबको सन्न कर दिया. उसकी मौत नदी में स्नान करने के दौरान हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.