साहिबगंज: जिले में रोजना कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, जिससे जिला प्रशासन की नींद उड़ चुकी है. इसे लेकर अब जिले में तीसरा कोविड-19 विशेष अस्पताल खोलने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए शुरुआती दौर में राजमहल अनुमंडल अस्पताल को चयन किया गया था, लेकिन बाद में साहिबगंज के पॉलिटेक्निक कॉलेज को इस अस्पताल के लिए चयन किया गया. रोजना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी की वजह से यह कदम उठाया गया है.
ये भी पढ़ें-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हुए स्वस्थ, कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
साहिबगंज में शुक्रवार शाम 5 बजे तक 28 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. उपायुक्त ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अब तक जिले में 450 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें से फिलहाल 248 एक्टिव केस हैं. हालांकि 197 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं और 5 मरीज की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को साहिबगंज सदर से 09, तसलझारी प्रखंड से 03, पतना प्रखंड से 03, बरहेट प्रखंड से 10, बारियो प्रखंड से 01, बड़हरवा प्रखंड से 01 और उधवा से 01 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं.