ETV Bharat / state

झारखंड में मनरेगा योजना के तहत 51 करोड़ रुपये की अवैध निकासी, सोशल ऑडिट में हुआ खुलासा

ग्रामीण विकास मंत्री के निर्देश पर मनरेगा (MGNREGA) के तहत चल रही योजनाओं का सोशल ऑडिट (Social Audit) किया गया. इस ऑडिट में बड़ा खुलासा हुआ है. ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया है कि झारखंड के अधिकतर जिलों में मनरेगा योजना के तहत अवैध निकासी की गई है.

illegal-withdrawal-of-rs-51-crore-under-mnrega-scheme-in-jharkhand
झारखंड में मनरेगा योजना के तहत 51 करोड़ रुपये की हुई अवैध निकासी
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 7:53 AM IST

Updated : Aug 30, 2021, 10:26 AM IST

साहिबगंजः ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने मनरेगा (MGNREGA) के तहत चल रही योजनाओं का सोशल ऑडिट (Social Audit) कराया. सोशल ऑडिट वर्ष 2017 से 2020 के बीच की योजनाओं का किया गया है, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है. ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार इन तीन वर्षों में 51 करोड़ रुपये की अवैध निकासी की गई है. इसमें सबसे अधिक निकासी गढ़वा और रामगढ़ जिले में की गई है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में मनरेगा के सोशल ऑडिट के तरीके देख जम्मू कश्मीर से आई टीम ने कहा - "वाह"

ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया है कि साहिबगंज जिले में बिना डोभा, सड़क, नहर और जलमीनार निर्माण कराए 2.87 करोड़ रुपये की निकासी की गई है. सोशल ऑडिट के रिपोर्ट आने के बाद से ग्रामीण विकास विभाग में खलबली मच गई है और जांच शुरू कर दी गई है, ताकि दोषियों पर कार्रवाई की जा सके.

देखें पूरी रिपोर्ट

नहीं होने देंगे पैसे की लूट

मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधा विकसित करने के साथ साथ मजदूरों को रोजगार भी मुहैया कराना है. कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के लिए सबसे अधिक मानव दिवस सृजन कर रोजगार मुहैया कराया गया. इसमें झारखंड ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए लाखों की संख्या में ग्रामीण मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मनरेगा का पैसा जनता का पैसा है. इसकी लूट नहीं होने देंगे. सोशल ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों से हर हाल में अवैध निकासी की राशि रिकवरी करेंगे.

एक निकासी की चल रही है जांच

ईटीवी भारत से उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि तालझारी प्रखंड में 1 दिन में मनरेगा मद से 1.15 करोड़ रुपए की निकासी हुई है. इसको लेकर बीडीओ को जांच का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जांच में गड़बड़ी मिलती है, तो कार्रवाई करते हुए पैसे की रिकवरी की जाएगी. उपायुक्त ने बताया कि सोशल ऑडिट में जो खुलासा हुआ है, उससे संबंधित पत्र नहीं मिला है. विभागीय निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

किस जिले में कितनी अवैध निकासी

  • गढ़वा जिले में 5.93 करोड़ की निकासी
  • रामगढ़ जिले में 4.93 करोड़ की निकासी
  • गिरिडीह जिले में 4.03 करोड़ की निकासी
  • पश्चिमी सिंहभूम जिले में 3.14 करोड़ की निकाली
  • धनबाद जिले में 2.88 करोड़ की निकासी
  • गोड्डा जिले में 2.88 करोड़ की निकासी
  • साहेबगंज जिले में 2.87 करोड़ की निकासी
  • हजारीबाग जिले में 2.42 करोड़ की निकासी
  • दुमका जिले में 2.36 करोड़ की निकासी
  • रांची जिले में 2.17 करोड़ की निकासी
  • जामताड़ा जिले में 1.04 करोड़ की निकासी
  • बोकारो जिले में 1.28 करोड़ की निकासी
  • पाकुड़ जिले में 1.66 करोड़ की निकासी
  • चतरा जिले में 1.46 करोड़ की निकासी

साहिबगंजः ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने मनरेगा (MGNREGA) के तहत चल रही योजनाओं का सोशल ऑडिट (Social Audit) कराया. सोशल ऑडिट वर्ष 2017 से 2020 के बीच की योजनाओं का किया गया है, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है. ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार इन तीन वर्षों में 51 करोड़ रुपये की अवैध निकासी की गई है. इसमें सबसे अधिक निकासी गढ़वा और रामगढ़ जिले में की गई है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में मनरेगा के सोशल ऑडिट के तरीके देख जम्मू कश्मीर से आई टीम ने कहा - "वाह"

ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया है कि साहिबगंज जिले में बिना डोभा, सड़क, नहर और जलमीनार निर्माण कराए 2.87 करोड़ रुपये की निकासी की गई है. सोशल ऑडिट के रिपोर्ट आने के बाद से ग्रामीण विकास विभाग में खलबली मच गई है और जांच शुरू कर दी गई है, ताकि दोषियों पर कार्रवाई की जा सके.

देखें पूरी रिपोर्ट

नहीं होने देंगे पैसे की लूट

मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधा विकसित करने के साथ साथ मजदूरों को रोजगार भी मुहैया कराना है. कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के लिए सबसे अधिक मानव दिवस सृजन कर रोजगार मुहैया कराया गया. इसमें झारखंड ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए लाखों की संख्या में ग्रामीण मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मनरेगा का पैसा जनता का पैसा है. इसकी लूट नहीं होने देंगे. सोशल ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों से हर हाल में अवैध निकासी की राशि रिकवरी करेंगे.

एक निकासी की चल रही है जांच

ईटीवी भारत से उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि तालझारी प्रखंड में 1 दिन में मनरेगा मद से 1.15 करोड़ रुपए की निकासी हुई है. इसको लेकर बीडीओ को जांच का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जांच में गड़बड़ी मिलती है, तो कार्रवाई करते हुए पैसे की रिकवरी की जाएगी. उपायुक्त ने बताया कि सोशल ऑडिट में जो खुलासा हुआ है, उससे संबंधित पत्र नहीं मिला है. विभागीय निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

किस जिले में कितनी अवैध निकासी

  • गढ़वा जिले में 5.93 करोड़ की निकासी
  • रामगढ़ जिले में 4.93 करोड़ की निकासी
  • गिरिडीह जिले में 4.03 करोड़ की निकासी
  • पश्चिमी सिंहभूम जिले में 3.14 करोड़ की निकाली
  • धनबाद जिले में 2.88 करोड़ की निकासी
  • गोड्डा जिले में 2.88 करोड़ की निकासी
  • साहेबगंज जिले में 2.87 करोड़ की निकासी
  • हजारीबाग जिले में 2.42 करोड़ की निकासी
  • दुमका जिले में 2.36 करोड़ की निकासी
  • रांची जिले में 2.17 करोड़ की निकासी
  • जामताड़ा जिले में 1.04 करोड़ की निकासी
  • बोकारो जिले में 1.28 करोड़ की निकासी
  • पाकुड़ जिले में 1.66 करोड़ की निकासी
  • चतरा जिले में 1.46 करोड़ की निकासी
Last Updated : Aug 30, 2021, 10:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.