साहिबगंज: जिले में गंगा नदी पर पुल निर्माण में लगे एक हाइवा की चपेट में आने से बुधवार की सुबह 3 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. ट्रक एनटीपीसी कहलगांव से फ्लाई ऐश लेकर आ रहा था. घटना के बाद चालक हाइवा लेकर भाग खड़ा हुआ. वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोग सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है.
तीनों महादेवगंज के रहने वाले हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी बाइक से खेत की ओर ओर से आ रहे थे, तभी गंगा घाट की ओर से आ रहे हाइवा ने बाइक को चपेट में ले लिया. बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों बच्चे घायल हो गए. गंगा नदी में पुल का निर्माण करा रही कंपनी दिलीप बिल्डकाॅन के मैनेजर ने बताया कि घटना पुल निर्माण के लिए घेरे गए क्षेत्र में हुई है. उस मार्ग में आमलोगों के जाने पर रोक है. वहां सुरक्षा गार्ड को तैनात किया गया है, फिर भी कुछ लोग जबरन उस मार्ग में चले जाते हैं.
Road Accident: साहिबगंज में हाइवा ने तीन छात्रों को कुचला, हालत गंभीर - 3 छात्र घायल
साहिबगंज में हाइवा की चपेट में आने से 3 छात्र घायल हो गए हैं. तीनों को सदर अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
साहिबगंज: जिले में गंगा नदी पर पुल निर्माण में लगे एक हाइवा की चपेट में आने से बुधवार की सुबह 3 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. ट्रक एनटीपीसी कहलगांव से फ्लाई ऐश लेकर आ रहा था. घटना के बाद चालक हाइवा लेकर भाग खड़ा हुआ. वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोग सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है.
तीनों महादेवगंज के रहने वाले हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी बाइक से खेत की ओर ओर से आ रहे थे, तभी गंगा घाट की ओर से आ रहे हाइवा ने बाइक को चपेट में ले लिया. बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों बच्चे घायल हो गए. गंगा नदी में पुल का निर्माण करा रही कंपनी दिलीप बिल्डकाॅन के मैनेजर ने बताया कि घटना पुल निर्माण के लिए घेरे गए क्षेत्र में हुई है. उस मार्ग में आमलोगों के जाने पर रोक है. वहां सुरक्षा गार्ड को तैनात किया गया है, फिर भी कुछ लोग जबरन उस मार्ग में चले जाते हैं.