साहिबगंज: ट्रेन रोककर साथियों के द्वारा आंदोलन किये जाने के मामले में राजमहल के पूर्व सांसद सोम मरांडी समेत 6 लोगों को हाई कोर्ट से जमानत मिल गयी. उन्हें यह जमानत पीएम केयर फंड में जुर्माना राशि जमा करने की शर्त पर मिली. जिसके बाद जेल से निकलकर पूर्व बीजेपी सांसद ने कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया.
ये भी पढ़ें- धनबाद में दूसरा कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप, संदेह के घेरे में डीआरएम ऑफिस के 100 से ज्यादा कर्मी
क्या है शर्त
शर्त के अनुसार कोरोना जैसी आपदा में सांसद सोम मरांडी सहित 6 लोगों ने 35-35 हजार पीएम केयर फंड में जमा और आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया गया. जिसस हाइ कोर्ट ने बेल की मंजूरी दी है.
क्या था मामला
बीजेपी के जिला महामंत्री ने कहा कि 2012 में पाकुड़ जिले में भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर रेल रोको कार्यक्रम चलाया गया था. जिसको लेकर पूर्व सांसद ने कई लोगों के साथ मालगाड़ी को 10 घंटा तक रोका गया था. जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने हाई कोर्ट में मामला दर्ज करवाया था और पिछले 2 महीना से सोम मरांडी अपने पांच साथियों के साथ साहिबगंज मंडल कारागार में बंद थे.
क्या है वकील का कहना
वकील ने कहा कि शर्त के अनुसार पीएम केयर फंड में सांसद समेत 6 साथियों ने 35-35 हजार रुपये जमा किये गये और शर्त के अनुसार जेल से बाहर निकलने के बाद आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना है. इसी शर्त पर सभी को हाई कोर्ट से जमानत मिली है.