ETV Bharat / state

भाजपा छोड़ हेमलाल मुर्मू और प्रेमनंदन मंडल झामुमो में हुए शामिल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी का पट्टा पहना कर दिलायी शपथ - गोड्डा न्यूज

भाजपा को संताल परगना प्रमंडल में बड़ा झटका लगा है. भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रहे दिग्गज आदिवासी नेता हेमलाल मुर्मू और भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रहे प्रेमनंदन मंडल झामुमो में शामिल हो गए हैं. सीएम ने दोनों को पार्टी का पट्टा पहना कर शपथ दिलायी.

http://10.10.50.75//jharkhand/11-April-2023/jh-sah-02-hemlal-murmu-jh10026_11042023195950_1104f_1681223390_154.jpg
Hemlal Murmu Joins JMM In Sahibganj
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 9:49 PM IST

साहिबगंज/गोड्डा: हेमलाल मुर्मू ने एक बार फिर घर वापसी की है. सात साल पहले हेमलाल मुर्मू ने झामुमो से बगावत कर भाजपा का दामन थाम लिया था. पार्टी ने हेमलाल को राजमहल लोकसभा से सांसद, बरहेट विधायक और पाकुड़ के लिट्टीपाड़ी से टिकट देकर अजमाया था, लेकिन हेमलाल को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी हेमलाल को टिकट देकर कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती थी. अंदरखाने पार्टी की बातों से अवगत होकर हेमलाल ने घर वापसी कर ली है.

ये भी पढे़ं-2024 की तैयारी: बीजेपी ने रांची में भरी हुंकार, संथाल साधने में लगे रहे सीएम हेमंत सोरेन

सीएम ने पार्टी का पट्टा पहना कर हेमलाल को दिलायी शपथः 11 अप्रैल को सिदो कान्हू की जयंती पर सीएम की मौजूदगी में हेमलाल मुर्मू ने झामुमो का दामन फिर से थाम लिया. इक मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें पार्टी का पट्टा पहना शपथ दिलाई. साथ ही सीएम ने उनसे सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में सहयोग करने की अपील की. साथ ही संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करने की बात कही. इस दौरान हेमलाल मुर्मू अपने हजारों समर्थकों के साथ फिर से जेएमएम में शामिल हुए.

भाजपा में घुट रहा था दमः इस दौरान हेमलाल मुर्मू ने पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का भरोसा दिलाया. इस बार विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर तैयारी करने का उन्होंने आह्वान किया. वहीं इस दौरान हेमलाल ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा वाट्सएप की पार्टी है. यह सिर्फ सोशल मीडिया पर चलने वाली पार्टी है. जमीन पर कुछ भी नहीं हो रहा है. भाजपा में जबतक रहा दम घुटता रहा. भाजपा में अपनी बातों को रखने के लिए स्वतंत्रता नहीं है. आलाकमान का जो आदेश होगा, वही करना होगा.

जेएमएम को सत्ता में फिर से लाने का किया आह्वानः उन्होंने कहा कि जिस तरह महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है केंद्र सरकार इसे रोकने की दिशा में कुछ भी नहीं कर रही है. उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि झारखंड में जल, जंगल और जमीन को यदि सुरक्षित रखना है तो जेएमएम को एक बार फिर से सत्ता में लाना होगा. उन्होंने कहा कि झामुमो आदिवासियों की शुभचिंतक पार्टी है. आदिवासियों का कल्याण और हित चाहने वाली पार्टी है. साथ ही या झारखंड के सबसे बड़े नेता दिशोम गुरु की पार्टी है.

प्रेमनंदन मंडल भी झामुमो में हुए शामिलः भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रहे प्रेमनंदन मंडल भी कार्यक्रम के दौरान झामुमो में शामिल हो गए. प्रेमनंदन की भी पृष्ठभूमि झामुमो की ही रही है. प्रेमनंदन मंडल झामुमो के टिकट पर गोड्डा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं और पुराने झामुमो के नेता रहे हैं. इनके झामुमो में पुनर्वापसी की चर्चा हाल के दिनों में हो रही थी. दोनों नेताओं का एक साथ झामुमो में शामिल होना भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

साहिबगंज/गोड्डा: हेमलाल मुर्मू ने एक बार फिर घर वापसी की है. सात साल पहले हेमलाल मुर्मू ने झामुमो से बगावत कर भाजपा का दामन थाम लिया था. पार्टी ने हेमलाल को राजमहल लोकसभा से सांसद, बरहेट विधायक और पाकुड़ के लिट्टीपाड़ी से टिकट देकर अजमाया था, लेकिन हेमलाल को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी हेमलाल को टिकट देकर कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती थी. अंदरखाने पार्टी की बातों से अवगत होकर हेमलाल ने घर वापसी कर ली है.

ये भी पढे़ं-2024 की तैयारी: बीजेपी ने रांची में भरी हुंकार, संथाल साधने में लगे रहे सीएम हेमंत सोरेन

सीएम ने पार्टी का पट्टा पहना कर हेमलाल को दिलायी शपथः 11 अप्रैल को सिदो कान्हू की जयंती पर सीएम की मौजूदगी में हेमलाल मुर्मू ने झामुमो का दामन फिर से थाम लिया. इक मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें पार्टी का पट्टा पहना शपथ दिलाई. साथ ही सीएम ने उनसे सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में सहयोग करने की अपील की. साथ ही संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करने की बात कही. इस दौरान हेमलाल मुर्मू अपने हजारों समर्थकों के साथ फिर से जेएमएम में शामिल हुए.

भाजपा में घुट रहा था दमः इस दौरान हेमलाल मुर्मू ने पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का भरोसा दिलाया. इस बार विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर तैयारी करने का उन्होंने आह्वान किया. वहीं इस दौरान हेमलाल ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा वाट्सएप की पार्टी है. यह सिर्फ सोशल मीडिया पर चलने वाली पार्टी है. जमीन पर कुछ भी नहीं हो रहा है. भाजपा में जबतक रहा दम घुटता रहा. भाजपा में अपनी बातों को रखने के लिए स्वतंत्रता नहीं है. आलाकमान का जो आदेश होगा, वही करना होगा.

जेएमएम को सत्ता में फिर से लाने का किया आह्वानः उन्होंने कहा कि जिस तरह महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है केंद्र सरकार इसे रोकने की दिशा में कुछ भी नहीं कर रही है. उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि झारखंड में जल, जंगल और जमीन को यदि सुरक्षित रखना है तो जेएमएम को एक बार फिर से सत्ता में लाना होगा. उन्होंने कहा कि झामुमो आदिवासियों की शुभचिंतक पार्टी है. आदिवासियों का कल्याण और हित चाहने वाली पार्टी है. साथ ही या झारखंड के सबसे बड़े नेता दिशोम गुरु की पार्टी है.

प्रेमनंदन मंडल भी झामुमो में हुए शामिलः भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रहे प्रेमनंदन मंडल भी कार्यक्रम के दौरान झामुमो में शामिल हो गए. प्रेमनंदन की भी पृष्ठभूमि झामुमो की ही रही है. प्रेमनंदन मंडल झामुमो के टिकट पर गोड्डा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं और पुराने झामुमो के नेता रहे हैं. इनके झामुमो में पुनर्वापसी की चर्चा हाल के दिनों में हो रही थी. दोनों नेताओं का एक साथ झामुमो में शामिल होना भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.