ETV Bharat / state

गर्मी ने पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ा, बच्चे गंगा नदी में खूब लगा रहे डुबकी - साहिबगंज न्यूज

साहिबगंज में तापमान 41 डिग्री सेल्शियस से पार कर चुका है, साथ ही बिजली भी घंटो्‌ गायब रहती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में बच्चे नदी में डुबकी लगा कर गर्मी को मात दे रहे हैं.

गंगा नदी में डुबकी लगा रहे बच्चे
author img

By

Published : May 9, 2019, 8:05 PM IST

साहिबगंज: इन दिनों जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिस वजह से लोग दिन में अपने घर से नहीं निकल रहे हैं और जो निकलते हैं वो छाता का सहारा लेते हैं. यही नहीं गर्मी के साथ-साथ बिजली भी आंख मिचौनी की खेल, खेल रही है. घंटों बिजली कटने से घर में भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है.

केवीके को-ऑर्डिनेटर माया देवी का बयान

गंगा नदी के किनारे रहने वाले बच्चों को देखा जाय तो गंगा नदी में स्नान कर गर्मी को मात देने की कोशिश में लगे हैं. इन बच्चों को गम नहीं है बिजली रहे या ना रहे. गर्मी से राहत पाने के लिए ये बच्चे घंटों गंगा नदी में खेलते नजर आ रहे हैं. गंगा में डुबकी लगाना और पानी के अंदर पकड़ा-पकड़ी का खेल इनको बहुत अच्छा लगता है. पानी में स्टंट करते ये बच्चे गर्मी को मात दे रहे हैं.

केवीके को-ऑर्डिनेटर ने कहा कि आज का तापमान 41 डिग्री सेल्शियस से पार कर चुका है, जिस वजह से लोगों को सलाह दी जा रही है कि अधिक से अधिक पानी के सेवन करे. धूप में निकलने से बचें.

साहिबगंज: इन दिनों जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिस वजह से लोग दिन में अपने घर से नहीं निकल रहे हैं और जो निकलते हैं वो छाता का सहारा लेते हैं. यही नहीं गर्मी के साथ-साथ बिजली भी आंख मिचौनी की खेल, खेल रही है. घंटों बिजली कटने से घर में भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है.

केवीके को-ऑर्डिनेटर माया देवी का बयान

गंगा नदी के किनारे रहने वाले बच्चों को देखा जाय तो गंगा नदी में स्नान कर गर्मी को मात देने की कोशिश में लगे हैं. इन बच्चों को गम नहीं है बिजली रहे या ना रहे. गर्मी से राहत पाने के लिए ये बच्चे घंटों गंगा नदी में खेलते नजर आ रहे हैं. गंगा में डुबकी लगाना और पानी के अंदर पकड़ा-पकड़ी का खेल इनको बहुत अच्छा लगता है. पानी में स्टंट करते ये बच्चे गर्मी को मात दे रहे हैं.

केवीके को-ऑर्डिनेटर ने कहा कि आज का तापमान 41 डिग्री सेल्शियस से पार कर चुका है, जिस वजह से लोगों को सलाह दी जा रही है कि अधिक से अधिक पानी के सेवन करे. धूप में निकलने से बचें.

Intro: गर्मी ने पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ा। बच्चों ने गर्मी से राहत पाने के लिए गंगा नदी खूब डुबकी लगा कर रहा है इंजॉय।
स्टोरी-साहिबगंज- इन दिनों साहिबगंज में भीषण गर्मी पड़ रही है। दिन में लोग अपने घर से यही निकल रहे है जो निकले है वो छाता का सहारा लेकर चल रहे है। जिला में बिजली भी आंख मिचौनी की खेल खेल रही है। घंटो बिजली कटने से घर मे भी उमश भारी गर्मी से राहत नही है।
बड़े तो बर्दास्त कर लेते है लेकिन गंगा नदी के किनारे रहने वाले बच्चों को देखा जाय तो गंगा नदी में स्नान कर कूलर और एसी को फैल कर दिया है। इन बच्चों को गम नही है बिजली रहे या नही रहे। गर्मी से राहत पाने के लिए ये बच्चे घंटो गंगा नदी में खेलते नजर आ रहे है। काफी खुश है गंगा में डुबकी लगाना और पानी के अंदर पकड़ा पकड़ी का खेल इनको अच्छा लगता है। पानी मे स्टंट करना और डुबकी लगाकर दूर निकल जाना। इनको खेल के साथ साथ गर्मी का कोई असर नही पड़ रहा है।
बाइट-- चाइल्ड
केवीके कोऑर्डिनेटर ने कहा कि आज का तापमान 41 डिग्री सेल्शियस से पार कर चुका है। लोगो को सलाह दी जा रही है कि अधिक से अधिक पानी के सेवन करे। धूप में निकलने से बचे। लू लगने की संभावना बनी रहती है।
बाइट- माया देवी, केवीके कोऑर्डिनेटर, साहिबगंज



Body:गर्मी ने पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ा। बच्चों ने गर्मी से राहत पाने के लिए गंगा नदी खूब डुबकी लगा कर रहा है इंजॉय।
स्टोरी-साहिबगंज- इन दिनों साहिबगंज में भीषण गर्मी पड़ रही है। दिन में लोग अपने घर से यही निकल रहे है जो निकले है वो छाता का सहारा लेकर चल रहे है। जिला में बिजली भी आंख मिचौनी की खेल खेल रही है। घंटो बिजली कटने से घर मे भी उमश भारी गर्मी से राहत नही है।
बड़े तो बर्दास्त कर लेते है लेकिन गंगा नदी के किनारे रहने वाले बच्चों को देखा जाय तो गंगा नदी में स्नान कर कूलर और एसी को फैल कर दिया है। इन बच्चों को गम नही है बिजली रहे या नही रहे। गर्मी से राहत पाने के लिए ये बच्चे घंटो गंगा नदी में खेलते नजर आ रहे है। काफी खुश है गंगा में डुबकी लगाना और पानी के अंदर पकड़ा पकड़ी का खेल इनको अच्छा लगता है। पानी मे स्टंट करना और डुबकी लगाकर दूर निकल जाना। इनको खेल के साथ साथ गर्मी का कोई असर नही पड़ रहा है।
बाइट-- चाइल्ड
केवीके कोऑर्डिनेटर ने कहा कि आज का तापमान 41 डिग्री सेल्शियस से पार कर चुका है। लोगो को सलाह दी जा रही है कि अधिक से अधिक पानी के सेवन करे। धूप में निकलने से बचे। लू लगने की संभावना बनी रहती है।
बाइट- माया देवी, केवीके कोऑर्डिनेटर, साहिबगंज



Conclusion:फुगिफुरूतित8तू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.