साहिबगंज: जिले में बुजुर्गों को घर-घर जाकर कोरोना का टीका दिया जाएगा. कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. अब छूटे हुए बुजुर्गों को स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर कोरोना का टीका लगाएगी.
यह भी पढ़ें: मंदिर के चक्कर में मास्क भूले माननीय, कोरोना गाइडलाइन की जमकर उड़ाई धज्जियां
जिले में कोरोना वैक्सीन की रफ्तार बढ़ाने के लिए हर दिन 10 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिले में 18 साल से ऊपर 8 लाख लोग हैं जिसमें 3 लाख लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. 5 लाख लोगों को वैक्सीन लगाना बाकी है. बाकी बचे हुए लोगों को अभियान के तहत कोरोना का टीका लगाया जाएगा.
छूटे हुए बुजुर्गों को चिन्हित कर रहा स्वास्थ्य विभाग
उपायुक्त ने बताया कि वैक्सीन देने की रफ्तार बढ़ाने के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक में निर्णय लिया गया है कि सभी स्वास्थ्य कर्मी, बीडीओ और सीओ अधिक से अधिक अपने पंचायत क्षेत्रों में टीका केंद्र स्थापित कर लोगों को वैक्सीन दिलाएंगे. डीसी ने कहा कि इस बार बुजुर्गों को स्वास्थ्य विभाग की टीम घर पर जाकर टीका लगाएगी. छूटे हुए बुजुर्गों को स्वास्थ्य विभाग की टीम चिन्हित कर रही है.
सितंबर में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज, 5 दिन में 8.5 लाख लोगों को लगा टीका
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए झारखंड में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज कर दी गई है. 5 दिन में 8.5 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. राज्य में सितंबर महीने में सबसे ज्यादा 2 लाख 5 हजार 492 डोज वैक्सीन 1 सितंबर को लगा जो अब तक का एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड है. सितंबर के पांच दिन में ही 8 लाख 63 हजार 964 डोज वैक्सीन लग चुका है. जिसमें 6 लाख 42 हजार 352 पहला डोज और 2 लाख 21 हजार 612 दूसरा डोज रहा.